सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को घेरे में लिया गया. साथ ही निर्देशक, निर्माता Mahesh भट्ट को रिया का साथ देने का भी आरोप लगाया गया है. सुशांत मामले में महेश और रिया का जिक्र के साथ-साथ कई आरोप भी लगाए गए है. जानकारी के मुताबिक Mahesh भट्ट और रिया चक्रवर्ती के बीच हुए व्हाट्सएप चैट के मैसेज के वायरल होने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. अब इसी के कारण पूजा भट्ट और सोनी राजदान ने महेश के समर्थन में अपनी चुप्पी तोड़ी है.
पूजा और सोनी ने दी सफाई
दोनों का कहना है की जो मैसेज महेश और रिया के बीच हुए है वहीं मैसेज उन्हें भी की गई है और वह सारे फॉरवर्डेड मैसेज है. Mahesh भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने ट्वीटर में अपने चैटबॉक्स के कुछ स्कीनशॉट को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि “दिलचस्प बात यह है कि एक मीडिया संस्थान जिस संदेश को ‘सबसे विस्फोटक रहस्योद्घाटन’ के रूप में बता रही है, लेकिन यह संदेश मेरे पिता ने 9 जून को मुझे और अनगिनत अन्य लोगों को अपने फोन सूची में भेजा और 26 जून को अपने ट्विटर पर भी पोस्ट किया, अपने तथ्यों को सही प्राप्त करें “. वही दूसरी और Mahesh भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने भी वही स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूजा के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा “हा सच. यह रहा मेरा. हम उन्हें रोज मिलते हैं. समाचार चैनल वास्तव में हमें वास्तविक समाचार कब देंगे और मनगढ़ंत स्पिन-ऑफ नहीं. लगता है कि ज्यादातर स्टारडस्ट और सिने ब्लिट्ज के बदसूरत अधिक संस्करण में बदल गए हैं”.
महेश और रिया का चैट हुआ लीक
हाल ही में Mahesh भट्ट और रिया चक्रवर्ती के बीच हुए व्हाट्सएप चैट के मैसेज लीक हुए थे. मैसेज के मुताबिक रिया ने अपने और सुशांत के रिश्ते का जिक्र किया और महेश इस पर अपना सलाह देते हुए नजर आए. मैसेज में लिखा गया था कि “एक भारी मन और राहत के एहसास के साथ आयशा आगे बढ़ गई है सर. आपका आखिरी कॉल जगाने वाला था. आप मेरे एंजेल हैं, आप उस वक्त भी मेरे साथ थे और अब भी हैं”.
ये भी पढ़े, महेश भट्ट ने आईएमजी वेंचर्स कंपनी द्वारा लगाए संगीन आरोप पर दी अपनी सफाई