Social Media पर बच्चन परिवार के लिए ट्विटर पर ट्वीट की झड़ी लग गई है. हर कोई बच्चन परिवार के स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहा है, क्योंकि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ -साथ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
इसके बाद से ही ट्वीटर पर बच्चन परिवार के लिए उनके प्रशंसक स्वास्थ में सुधार होने की कामना कर रहे हैं. इसी कड़ी में अभिषेक बच्चन ने अपने टि्वटर हैंडल से फैंस के लिए ताजा हेल्थ अपडेट किए है. रविवार दोपहर से ही Social Media पर अभिषेक बच्चन के डिस्चार्ज होने की खबरें चल रही थीं. जिसका खंडन करते हुए अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सही जानकारी दी है.
डिस्चार्ज होने को लेकर अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी
अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्यूट करते हुए अपने परिवार के हेल्थ अपडेट की जानकारी दी है जिसमें उन्होंने लिखा ऐश्वर्या और आराध्या घर पर क्वारेंटाइन में रहेंगे. बीएमसी को इसकी जानकारी दे दी है. मेरी मां और बाकी घर के सदस्य की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. आप सभी द्वारा किया गया प्रार्थना के लिए धन्यवाद. साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए Social Media पर चल रही उनके डिस्चार्ज की बात पर जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा मैं और मेरे पिताजी हॉस्पिटल में ही रहेंगे, जब तक डॉक्टर कहेंगे. आप सभी अपना ध्यान रखें.
अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के लिए किए ट्वीट
रविवार शाम बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए उन लोगों के प्रति आभार जताया जिन्होंने उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना किया. यह ट्वीट देखने के बाद उनके फैंस के लिए एक राहत की खबर मिली साथ ही वो काफी भावुक भी हुए, लेकिन उन्हें इस बात की तसल्ली हो गयी कि महानायक अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य में पहले सुधार आया है. वहीं उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरे लिए उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद कहना बहुत ही मुश्किल है, जिन्होंने अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के लिए कामना किया. मैं हाथ जोड़कर आपके प्यार और स्नेह को धन्यवाद करता हूं.
उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी और उन्हें बुखार भी आ रहा था. जिस कारण उनका टेस्ट करवाया गया जिसपर उनका रिपोर्ट पॉजिटिव निकला.