– रूमा सिंह
कोरोना वायरस व लॉकडाउन के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी फेक न्यूज़, नेगेटिविटी वाले वीडियो वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. चाहे वह इंस्टाग्राम, टि्वटर हो या कोई भी प्लेटफार्म हमेशा अपने प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं. अनुपम खेर ट्विटर के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय भी रखते हैं. इसी बीच अभिनेता अनुपम खेर लॉकडाउन में चल रहे नेगेटिविटी फैलाने वाले न्यूज़ के खिलाफ वीडियो बनाकर अपने विचार रखें है.
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है मैं अक्सर सोशल मीडिया पर चल रहे नेगेटिविटी को नजरअंदाज करने की कोशिश करता हूं. फिर भी कई बार यह मुश्किल हो जाता है. क्या किसी प्लेटफार्म के बजाय किसी व्यक्ति की अव्यवहारिकता का यह दोष नहीं?
वीडियो शेयर करते हुए वह कहते हैं यह नेगेटिविटी पहले से ही चल रही है या फिर आजकल ज्यादा? हम क्या बनते जा रहे हैं. आज कंटेंट के नाम पर दूसरे को नीचे गिराने, हिंसात्मक, अश्लील वीडियो लोग बना रहे हैं. आगे वह कहते हैं कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट करने वाले लोग क्या असल जिंदगी में भी अपने माता-पिता से ऐसे ही बर्ताव करते हैं? मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि लॉकडाउन हमें समय दिया है नफरत छोड़कर, एक दूसरे से प्रेम अपनाने को, इसलिए यह सब करना बंद करें.
VISIT OUR YOUTUBE CHANNEL FOR MORE ENTERTAINMENT AND BOLLYWOOD NEWS https://bit.ly/2UmtfAd