सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए पहलू सामने आ रहे हैं. इस केस की जांच पड़ताल सीबीआई द्वारा की जा रही है. लगातार चार दिन से मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की जांच पड़ताल जारी है. जिसमें कई बातें खुलकर सामने आई है. वही रिया ने बीते दिन दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत के परिवार को उनके बीमारी के बारे में जानकारी थी जिसको लेकर परिवार वालों ने इस आरोप को खारिज किया था. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर आई है कि सुशांत की बहन Priyanka और सुशांत के बीच हुए चैट से पता चला है कि बहन प्रियंका को सुशांत के मेंटल हेल्थ को लेकर पूरी जानकारी थी.
चैट में हुई थी दवाई को लेकर कई बात
सुशांत की बहन Priyanka सिंह और उनके बीच हुए चैट लीक हुई हैं. जिसमें साफ तौर पर पता चल रहा है कि बहन प्रियंका को सुशांत के मानसिक बीमारी के बारे में जानकारी थी. बहन Priyanka सुशांत से चैट में कई दवाई को लेकर बात कर रही है. साथ ही बिना डॉक्टर के परामर्श के बगैर सुशांत की बहन ने सुशांत को दवाई भी बताई थी. बताया जा रहा है कि यह चैट 8 जून की है. प्रियंका ने सुशांत से ब्रेकफास्ट के बाद एक हफ्ते तक Librium लेने के लिए कहा था. इसके बाद हर दिन एक बार 10 mg की nexito को शुरू करने की बात कही थी. उन्होंने सुशांत से यह भी कहा कि अगर कभी भी anxiety attack पड़ता है तो इसके लिए साथ में Lonazep रखे रहो.
सुशांत ने की थी प्रिसक्रिप्शन की बात
बहन Priyanka द्वारा दवाई बताने के बाद सुशांत ने उनसे कहा था कि बिना पर्चे का यह दवाई मिल नहीं सकती. जिस पर प्रियंका ने कहा कि यहां मुंबई में मेरा एक दोस्त है जो तुम्हें बेस्ट डॉक्टर से कनेक्ट करा देगा. यह पूरी तरह से गोपनीय रहेगी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि सुशांत के मानसिक बीमारी को लेकर उनके परिवार वालों को कोई भी जानकारी नहीं थी. लेकिन इस चैट से साफ हो चुका है कि सुशांत के परिवार वालों को उनके मेंटल हेल्थ को लेकर सभी जानकारी थी.
ये भी पढ़े, श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया एक ड्रग्स ग्रुप के चैट्स, रिया समेत कई लोग हैं शामिल
रुमा सिंह