
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए ढ़ाई महीने से ऊपर हो चुका है लेकिन अब तक यह केस सुलझने के बजाय दिन प्रतिदिन पेचीदा ही बनता जा रहा है. केस से जुड़े हुए आए दिन नए खुलासे होते रहते हैं. इसी दरमियान सुशांत के परिवार वालों व अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के बीच आरोप-प्रत्यारोप का क्रम भी जारी रहता है. सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि बेटे के मानसिक अवसाद के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी. हालांकि इसी सिलसिले में अब एक नया खुलासा हुआ है. सुशांत की बहन Meetu ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में स्वीकार किया है कि सुशांत ने बताया था कि वह अवसाद में है और 2013 में उसने साइकेट्रिस्ट से भी मुलाकात की थी.

केस ने लिया एक नया मोड़
इस बात से सभी वाकिफ हैं कि अभिनेता सुशांत की बहनें व परिवार का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ने अभिनेता के मानसिक इलाज की बात को उनसे छुपाया था. लेकिन बहन Meetu द्वारा मानसिक अवसाद को लेकर दिए इस बयान ने केस को एक नया मोड़ दे दिया है. गौरतलब है कि बहन मीतू सुशांत के निधन के पहले कुछ अर्से तक उनके साथ रही थी. उन्होंने अपने बयान में पुलिस को यह भी बताया कि सुशांत ने पिछले साल ही परिवार से कहा था कि वह अवसाद में है. उस वक्त मेरी बहनें नीतू सिंह और प्रियंका सिंह दोनों ही सुशांत के पास मुंबई आई थी. हम सभी बहनें सुशांत के साथ कुछ समय तक रहे थे. उसे काफी समझाया था वह प्रोफेशनल उतार-चढ़ाव को लेकर उदास था.
रिया ने लगाया था परिवार पर झूठ बोलने का आरोप
बीते दिन ही मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के परिवार पर कई आरोप लगाए थे. जिसमें उन्होंने यह भी कहा था कि दिवगंत अभिनेता के परिवारवाले उनके मानसिक अवसाद के बारे में ना जानने को लेकर झूठे आरोप मढ़ रहे हैं. बल्कि उनकी बहनों को यह पूरी तरह से मालूम था कि उनका भाई अवसाद में है. आपको बता दें इन दौरान सुशांत व उनकी बहन नीतू सिंह के बीच हुए चैट भी वायरल हुई है. जिसमें दोनों भाई-बहनों के बीच कुछ दवाइयों को लेकर बातचीत हो रही है. बहन Meetuने अपने बयान में यहां तक कहा है कि 2019 में सुशांत ने अवसाद महसूस होने पर हिंदुजा अस्पताल में डॉक्टर केरसी चावड़ा से इलाज भी करावाया था.
ये भी पढ़े हिना Khan को रिया के समर्थन में बोलने पर किया गया ट्रोल, अभिनेत्री ने भी दिया करारा जवाब