सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे हुए 3 महीने से ज़्यादा हो चुके हैं. उनके इंसाफ के लिए छोटे-बड़े स्टार्स से लेकर राजनैतिक नेता भी इसका समर्थन कर रहें हैं. सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे शुरू से ही सुशांत के न्याय की मांग कर रही हैं . हाल ही में गायिका Suchitra कृष्णमूर्ति ने अंकिता और शेखर सुमन का सपोर्ट कर उनके हौसले की तारीफ़ की है.
सुचित्रा ने ट्वीट कर किया सपोर्ट
अभिनेत्री और सिंगर Suchitra कृष्णमूर्ति ने ट्वीट कर अंकिता और शेखर सुमन का सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा है भगवान तुम पर कृपा बनाये रखे अंकिता लोखंडे ! इतनी मुश्किलों के बावजूद भी तुम सच के साथ खड़ी हो. वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा की शेखर तुम एक बेहतरीन इंसान और अभिनेता हो, साथ ही Suchitra ने उनकी हिम्मत की तारीफ भी की. बता दें अंकिता और शेखर शुरुआत से ही सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. और वह सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार से भी मिलने गए थे. वहीं अंकिता ने भी सुशांत के परिवार से मुलाक़ात की थी. अक्सर वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहकर सुशांत की यादों को साझा करती रहती हैं.
सीबीआई फिर से जाएगी मुंबई
सुशांत केस में एनसीबी की जांच के बाद ड्रग्स से सम्बंधित कुछ खुलासे हुए थे. जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की जेल की सजा सुनाई गई है. वहीं 25 और लोगो का नाम सामने आया है. जिनको जल्द ही एनसीबी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी. वहीं सीबीआई की टीम फिर एक बार दिल्ली से मुंबई रवाना होगी. एम्स की फॉरेंसिक टीम सुशांत की विसरा रिपोर्ट की जांच के बाद अगले हफ्ते तक सीबीआई को सौंप देगी.
ये भी पढ़ें -Sushant सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट नहीं की गई ठीक से संरक्षित, मिले संकेत