
बॉलीवुड के जाने-माने Singer अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे ध्रुव भट्टाचार्य का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अपने बेटे की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट बताते हुए इस बात की जानकारी अभिजीत भट्टाचार्य ने खुद दी है. उन्होंने कहा की मेरा बेटा कोरोना पॉजिटिव आया है. लेकिन घबराने की बात नहीं है. उनको अभी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने की दी जानकारी
आम नागरिकों से लेकर बॉलीवुड के बड़े स्टार्स भी कोरोना के चपेट मे आ रहें हैं. अब वहीं बॉलीवुड के जाने-माने Singer अभिजीत भट्टाचार्य का बेटा ध्रुव भट्टाचार्य कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसके बारे में अभिजीत ने बताते हुए कहा की मेरा बेटा कोरोना पॉजिटिव है. लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं है. क्योंकि कोरोना होना अब कोई बड़ी बात नहीं. ध्रुव में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे है. इसलिए उनको अभी होम क्वारंटाइन कर रखा है. वहीं उनकी अच्छे से देखभाल की जा रही है. उन्होंने कहा ध्रुव रेस्टुरेंट चलाते हैं और इसी सिलसिले में वह इंटरनेशनल टूर पर जाने वाले थे. तभी उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया. उसी दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
ये भी पढ़े, लंदन में क्वारंटाइन नियम तोड़ने के आरोप में Social Media पर सोनम कपूर हुई ट्रोल
इन स्टार्स के घर भी पहुंचा कोरोना
हाल ही में अभी अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई थी. जिसके चलते चारों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. तो वहीं अनुपम अनुपम खेर के घर उनकी मां और भाई भी कोरोना पॉजिटिव आये थे. और कुछ दिन पहले रेखा के गार्ड को भी कोरोना था जिसके चलते उनका बंगला भी सील हो गया था.
फिलहाल Singer अभिजीत भट्टाचार्य इस वक्त कोलकाता में है. वह अपने शूटिंग में व्यस्त है. जब उनसे कोरोना रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कोरोना निगेटिव हूं. यहां नियम है कि अगर आपकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है तब ही आपको शूटिंग करने की अनुमति प्रदान की जा सकती है. इसलिए मैं यहां शूट कर रहा हूं.