सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के बाद लोग सोशल मीडिया पर आकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. बड़े से बड़े एक्टर एक्ट्रेस और राजनीतिक नेता भी अपनी बात रख रहे हैं. हालांकि सुशांत केस को सीबीआई को जांच करने के लिए सौंप दिया गया है. वहीं अब अभिनेत्री Simi ग्रेवाल ने ट्वीट कर सुशांत की मौत के पीछे क्या कारण है उसको जानने की बात कही है.
सिमी ग्रेवाल ने किया ट्वीट
एक्ट्रेस Simi ग्रेवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा आखिर क्या वजह रही है जिसकी वजह से सुशांत ने सुसाइड किया जानना चाहती हूं कि सुशांत की मौत कैसे हुई? उसके क्या कारण है? साथ ही उन्होंने कहा कि अब इस बात से हटकर सबका ध्यान ड्रग उत्पादन और बेचने खरीदने वालों की तरफ आकर्षित क्यों किया जा रहा है.
हमें इस चीज की सच्चाई जाननी है उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया और रिएक्शन दे रहे हैं. सिमी ग्रेवाल अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हर मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं. और सुशांत के लिए भी वह लगातार न्याय की मांग करती है. इससे पहले सीबीआई की मांग की थी.
दीपेश सावंत ने बताई एनसीबी को कई बातें
एनसीबी ने शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है दीपेश ने पूछताछ के दौरान बताया मैंने जब सुशांत के यहां काम करना शुरू किया था उसके 2 या 3 दिन बाद ही मैंने उनको गांजा और चरस पीते हुए देखा था. हालांकि मैं कभी उनके लिए ड्रग्स खरीद कर नहीं लाया. बता दें एनसीबी ने कल रिया चक्रवर्ती से लगातार 6 घंटे तक पूछताछ की लेकिन समय कम होने की वजह से आज फिर एनसीबी ने रिया को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. ‘
ये भी पढ़े सुशांत-रिया मामले में अभिनेत्री तापसी Pannu दिखी रिया के समर्थन में