सुशांत केस ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. उनकी मौत का कारण समझ पाना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है. वहीं अब सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले उनके सबसे करीबी दोस्त Siddharth पिठानी ने सुशांत के जीजा ओपी सिंह के द्वारा सुशांत के लिए भेजे गए कुछ मैसेज शेयर किया है. जिसमें ओपी सिंह कह रहे हैं कि प्लीज अपनी समस्याओं से मेरी बीवी को परेशान मत करो.
सुशांत का फैमिली से नहीं था कॉन्टैक्ट
Siddharth पिठानी सुशांत के सबसे करीबी दोस्त थे. और उनकी मौत के वक्त भी वह फ्लैट के दूसरे कमरे में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सुशांत का फैमिली से कोई कांटेक्ट नहीं था. और उनके परिवार से सिद्धार्थ पिठानी के पास ही सुशांत के लिए मैसेज आते थे. वहीं सिद्धार्थ ने कुछ व्हाट्सएप चैट को साझा करते हुए बताया कि यह उन्हें फरवरी 2020 में सुशांत के लिए जीजा के द्वारा भेजे गए कुछ मैसेज हैं. जिसमें ओपी सिंह कह रहे हैं कि चंडीगढ़ पहुंच गया हूं. मुंबई बुलाने के लिए शुक्रिया. पुराने दोस्तों की यादें ताजा हुई . मैं ही हूं जो तुम्हारी मदद कर सकता हूं. प्लीज अपनी संगति और बेकार की आदतों से मेरी बीवी को दूर रखना. मैं नहीं चाहता उसे किसी भी तरह की परेशानी हो, क्योंकि वह बहुत अच्छी है. इस मैसेज में मैंने अपने मन के विचार कहें हैं. अगर बेकार लगे तो इनको इग्नोर कर देना… तुम्हारा जीजा.
ये भी पढ़े, Bihar Sarkar ने की सुशांत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश
केके सिंह ने मुंबई पुलिस पर लगाए आरोप
मुंबई पुलिस पर सुशांत केस में जांच ना करने की साजिश बताई जा रही है. सुशांत के पिता का हाल ही में 3 अगस्त को मुंबई पुलिस के खिलाफ एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें वह कह रहें हैं कि उन्होंने फरवरी में ही मुंबई पुलिस को सुशांत की जान के खतरे के बारे में बताया था लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. पर पेपर्स के अनुसार मुंबई पुलिस ने केके सिंह को रिपोर्ट करने के लिए कहा था.