सुशांत के चले जाने के बाद उनका पूरा परिवार गमों में डूबा है. अपने घर के चिराग को खोकर भूल पाना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं होता. और अब बस परिवार से लेकर फैंस तक सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग की जा रही थी. तो वहीं अब सुशांत की बहन Shweta सिंह कीर्ति ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मंजूरी मिलते ही शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा- राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान हुए मंत्र… और साथ ही लोगो की दुआओं का असर है. यह मेरा रक्षाबंधन गिफ्ट है.
पोस्ट कर कहा मेरा आप लोगों को सलाम
बुधवार को केंद्र सरकार से सुशांत केस में सीबीआई जांच की अनुमति मिलने के बाद बहन Shweta सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट कर लोगों का धन्यवाद किया है. उन्होंने एक सेल्यूट करती हुई फोटो को पोस्ट कर लिखा है -उन लोगों का तहे दिल से शुक्रिया जो हमारे साथ फैमिली की तरह खड़े होकर लगातार सुशांत के न्याय की मांग कर रहे थे. मैं आप लोगों को सलाम करती हूं. आपको बता दें 5 अगस्त को ही राम मंदिर की भूमि पर नींव रखी गई है. और उसी दिन सुशांत केस मे सीबीआई जांच की मंजूरी मिली थी.
अंकिता लोखंडे ने भी कमेंट में लिखा
श्वेता ने एक और पोस्ट कर लिखते हुए कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन के मंत्रों का असर हुआ है. हमें सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक और रास्ता मिल गया. ये मेरा रक्षाबंधन गिफ्ट है. “आई लव यू गॉड”. वही उनकी पोस्ट पर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘भगवान हमारे साथ हैं दी’.
ये भी पढ़े, सुशांत मामले में Sanjay राउत का आरोप, आदित्य ठाकरे को बनाया जा रहा है निशाना
सुशांत के जाने से बॉलीवुड में एक सन्नाटा सा छा गया है अब हर कोई यही सोच रहा है कि सुशांत को इंसाफ कब मिलेगा. सुशांत तो चले गए लेकिन अपनी मौत के पीछे कई सवाल अधूरे छोड़ गए.