सुशांत की मौत के बाद लगातार न्याय की मांग की जा रही थी. वहीं लोग सामने आकर सुशांत के लिए इंसाफ दिलाने की बात कर रहें थे. हाल ही में बहन Shweta सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत को गुज़रे हुए 3 महीने होने पर गरीबो को खाना खिलाने की मुहीम शुरू की है. जिसमे अंकिता लोखंडे ने भी उनका इस मुहीम में समर्थन किया है.
श्वेता ने ट्वीट कर रखी बात
सुशांत की सुसाइड को 3 महीने पूरे होने जा रहें हैं तो वहीं बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत मौत को 3 महीने होने पर गरीबों को खाना खिलाने की एक मुहिम शुरू की है. जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपील की है अपने आसपास के गरीब और बेसहारा लोगों को खाना खिलाये और सत्य के लिए प्रार्थना करें. श्वेता ने 12 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खाना खिलाने के लिए कहा है. उनकी इस मुहिम में अंकिता लोखंडे ने भी अपना सहयोग देकर श्वेता का सपोर्ट किया है. Shweta ने कहा है आइए आज गरीब और बेसहारा लोगों को खाना खिलाने की कोशिश करें. और जब यह कर रहे हैं तो अपनी आंखें बंद करें और सत्य के लिए प्रार्थना करें. वही अंकिता ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्वेता की इस पोस्ट को शेयर कर लोगों से गरीबों को खाना खिलाने की अपील की.
श्वेता करती है भाई के लिए इंसाफ की मांग
Shweta अपने भाई के लिए शुरू से ही खड़ी है और लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर पोस्ट और ट्वीट कर उनको इंसाफ दिलाने की बात करती हैं. अभी कुछ दिन पहले 15 अगस्त को उन्होंने सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर मीट भी रखी थी. जिसमें कई लोगों ने उस मुहिम से जुड़कर सुशांत की आत्मा की शांति के लिए प्राथना की थी.
ये भी पढ़ें -क्या NCB की रडार पर हैं करण जौहर? भेजा जा सकता है समन !