
सुशांत आत्महत्या मामले केस उलझता ही जा रहा है. पुलिस से लेकर सीबीआई और ED भी अपनी छानबीन कर रहें हैं. लेकिन तमाम बयानों के बाद भी उनकी मौत का खुलासा नहीं हो पा रहा. वहीं गुरुवार को हुए रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन Shweta सिंह कीर्ति ने रिया को कई करारे जवाब दिए. वहीं अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिया की एक वीडियो क्लिप पोस्ट कर कर पूछा जब ईएमआई नहीं दे सकती तो तो इतना महंगा वकील कैसे किया?

श्वेता ने रिया से पैसों को लेकर किया सवाल
श्वेता सिंह कीर्ति इन दिनों अपने भाई के इंसाफ के लिए आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ट्वीट और पोस्ट के जरिए लोगो को जवाब देती हैं. हाल ही में हुए रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद Shweta ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से रिया की एक वीडियो क्लिप पोस्ट कर सवाल किया है कि जब रिया के पास ईएमआई चुकाने तक के पैसे नहीं है तो फिर उन्होंने इतना महंगा वकील क्यूं हायर किया? दरअसल रिया ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी जिन्दगी में सुशांत के आने से पहले मुंबई के खार में उन्होंने 70 लाख की प्रॉपर्टी खरीदी थी. जिसमें 50 लाख का मैंने लोन लिया था. और वो सारे पेपर्स मैं ED को दे चुकी हूं.17000 रुपए इसकी ईएमआई है जो की पता नहीं अब मैं कहा से दूंगी.
सीबीआई ने की रिया से पूछताछ
शुक्रवार को सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसमें रिया ने सुशांत को डिप्रेशन और मानसिक तौर से परेशान होने का दावा किया है लेकिन सीबीआई को उनके जवाब से संतुष्टि न मिलने के कारण फिर से रिया को उनके बयान लेने के लिए बुलाया जायेगा. वहीं सुशांत की बहन से लेकर उनके पिता भी रिया की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़े Kushal टंडन के साथ अंकिता लोखंडे का नाम जोड़ने पर भड़क उठे अभिनेता, दिया जवाब