सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं. वहीं हर रोज कुछ नए खुलासे भी होते जा रहे हैं. गुरुवार को एक चैनल द्वारा लिए गए रिया चक्रवर्ती से इंटरव्यू के बाद बहन Shweta सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर उनको करारा जवाब दिया है, साथ ही उन्होंने रिया को गिरफ्तार करने की भी मांग की है.
श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया को लेकर किया ट्वीट
हाल ही में गुरुवार को हुए रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन Shweta सिंह कीर्ति ने ट्वीट के जरिए रिया को खूब खरी खोटी सुनाई और साथ ही उनको करारा जवाब भी दिया. श्वेता ने कहा “तुम्हारी इतनी हिम्मत मीडिया में आकर मेरे भाई की पवित्र छवि को खराब करो…तुम्हें क्या लगता है कि जो तुमने किया है भगवान उसे देख नहीं रहे”! “काश मेरा भाई इस लड़की से मिला ही ना होता बिना उसकी मर्जी के ड्रग्स देना उसको यकीन दिलाना की तुम बीमार हो यह कैसी हेरा फेरी है! साथ ही श्वेता ने रिया की गिरफ्तारी की मांग भी की. श्वेता ने कहा कि रिया को क्या लगता है 120 मिनट का इंटरव्यू देकर वह सारे सवालों से मुक्त हो जाएगी. जिससे आप प्यार करते है उसके बारे में झूठ कैसे बोल सकते हें सुशांत हवा में और प्लेन उड़ाने को एन्जॉय करते थे.
रिया ने अपने इंटरव्यू में कहीं कई बात
रिया ने सुशांत को डिप्रेस्ड और दिमाग का रोगी बताते हुए कहा की सुशांत को claustrophobic था यानी उनको बंद जगह पर घुटन होती थी. और उनको फ्लाइट मे भी डर लगता था. उनकी इस बात पर अंकिता लोखंडे ने भी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने सुशांत के प्लेन उड़ाने वाली एक वीडियो को शेयर किया था.
ये भी पढ़े टीवी एक्ट्रेस Tripti शंखधर ने लगाए अपने पिता पर संगीन आरोप