
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में लगातार इंसाफ दिलाने की मांग की जा रही है. जिसमें सुशांत के परिवार से लेकर राजनीतिक नेता भी सामने आकर उनको न्याय दिलाने की बात कह रहे हैं. हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी एक अर्जी दाखिल कर बिहार केस को ट्रांसफर करने के लिए कहा था. अब Shweta सिंह कीर्ति ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हाथ जोड़कर भाई सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं.


बहन ने ट्वीट कर कहीं यह बात
Shweta सिंह कीर्ति आजकल अपने भाई के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके न्याय के लिए गुहार लगाती हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमे श्वेता ने एक बोर्ड पर लिखा है कि मैं सुशांत की बहन हूं उनके लिए सीबीआई जांच की अपील कर रही हूं. साथ ही इसके कैप्शन में भी लिखा है समय के चलते सच को खोज लिया जाए. प्लीज हमारे परिवार और पूरी दुनिया की मदद कीजिए ताकि सुशांत को न्याय मिल सके. तभी हम शांति भरा जीवन जी सकेंगे प्लीज सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कीजिए .साथ ही श्वेता ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह स्पष्ट रूप से हाथ जोड़कर सुशांत के लिए सीबीआई जांच की अपील करती हुई दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढो, Rhea चक्रवर्ती इन सितारों के साथ थी संपर्क में, कॉल डिटेल्स से हुआ खुलासा
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
अंकिता लोखंडे ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि हम सच का पता लगा लेंगे हमें न्याय जरूर मिलेगा दी. अभी कुछ दिन पहले रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी को पेश कर बिहार केस मुंबई ट्रांसफर करने की और सीबीआई जांच को रोकने की मांग की थी. आज 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई कर फैसला करेगा कि सुशांत केस में मुंबई पुलिस जांच करेगी या सीबीआई? वहीं सभी को इस फैसले का बेसब्री से इंतजार है.