करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्मस बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म कंपनियों में से एक मानी जाती है. हर एक कलाकार इन बड़े कंपनियों के साथ काम करना चाहता है. जहां कुछ कलाकार अपनी पूरी जिंदगी में बेहतर काम करने के बावजूद भी इन कंपनियों में काम नहीं कर पाते. वहीं ऐसे कुछ कलाकार है जो अपनी फिल्मी कैरियर धर्मा प्रोडक्शन और यशराज फिल्मस से ही शुरुआत करते हैं. इसी कड़ी में अभिनेता Shreyas Talpade ने धर्मा और यशराज से कोई काम ना मिलना और स्टार किड्स को लेकर बड़ी बात कहीं है.
फिल्म को लेकर की बात
बॉलीवुड में चल रही विवादों में अब बॉलीवुड के अभिनेता Shreyas Talpade ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्मस के साथ कोई भी काम ना मिलने पर कहा कि “वंशवाद और पक्षपात जैसी चीजें तो यहां है लेकिन हम सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते हुए आगे बढ़ सकते हैं. मैंने तो ऐसा ही किया है, मैंने कभी करण जौहर और यश राज फिल्मस के साथ काम नहीं किया, न ही उन्होंने मुझे कभी बुलाया और न ही उन्होंने मेरे काम में कोई रुचि दिखाई है, लेकिन उससे मैं कोई छोटा अभिनेता नहीं बन जाता. न ही इससे मेरा करियर खत्म होता है”. आगे कहते हैं, “मैंने अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, अजय देवगन, शाहरुख खान, फराह खान और रोहित शेट्टी जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. यह मेरे लिए एकदम सपना सच होने जैसा है.
स्टार किड्स पर साधा निशाना
दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दिनों से चल रही है आउटसाइडर, इनसाइडर की बहस. इसी पर Shreyas Talpade ने स्टार किड्स को लेकर ताना मारते हुए कहा कि “मेरे संघर्ष के दिनों में मेरे पास किराया भरने, एक सैंडविच खरीदने और बस लेकर स्टूडियो तक पहुंचने तक के पैसे नहीं थे. हालांकि इन सब चीजों ने मुझे और मजबूत बनाया. स्टार किड्स यह चीजें कभी महसूस नहीं कर पाएंगे कि अपने दम पर खड़े होने पर कैसा महसूस होता है? उन्हें तो बस अपनी सुविधाओं के साथ जीने दिया जाए. मुझे उनके लिए दुख होता है कि वह ऐसा सफर कभी तय नहीं कर पाएंगे जैसा हमने किया है. फिल्मों में उनकी शुरुआत तो हो जाती है लेकिन बाद में हुनर ही काम आता है. यह हम सब जानते भी है लेकिन इसे स्वीकार करने में थोड़ा वक्त लगेगा”.
2005 में नागेश कुकुनूर की निर्देशक वाली फिल्म ‘इक़बाल’ से Shreyas Talpade ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनका कहना है कि उन्होंने पसंदीदा कलाकारों के साथ काम किया है और अब वह आमिर खान और सलमान खान के साथ भी काम करना चाहते हैं. फिर वह उन्हीं फिल्मों में काम करेंगे जहां उन्हें दूसरे कलाकारों जैसा ही बराबर का दर्जा दिया जाएगा क्योंकि वह इसके हकदार है और एक मेहनती कलाकार भी है.
Divyani Paul