
सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद उनकी मौत को लेकर लगातार छानबीन की जा रही है. लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं आया है. वही सुशांत की मौत के बाद उनके ऊपर एक फिल्म बनाने की बात की जा रही थी. जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़ी आत्महत्या तक की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा. उनकी इस फिल्म में झांसी की रहने वाली Shreya शुक्ला उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का किरदार निभाएंगी.

श्रेया शुक्ला को मिल चुके हैं यह सम्मान
सुशांत के ऊपर उनकी जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनने जा रही है. जिसमें उनकी जिंदगी से आत्महत्या तक की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा. इस फिल्म में उत्तर प्रदेश की रहने वाली झांसी की Shreya शुक्ला गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का किरदार निभाएंगी. बता दें इस फिल्म को सरला सरगोई और राहुल शर्मा द्वारा प्रोड्यूस किया जायेगा. श्रेया शुक्ला मिस इंडिया रनर अप और मिस उत्तर प्रदेश भी रह चुकी है Shreya मॉडल के साथ एक अभिनेत्री भी है. हाल ही में उन्हें भारत गौरव सम्मान. वूमेन ऑफ द ईयर, मैं बेटी हूं सम्मान, और बुंदेलखंड सम्मान जैसे अवार्ड से नवाजा गया है. और अब उन्हें फिल्म में अहम किरदार मिलने के बाद पूरे झांसी का गौरव बढ़ा है.
फिल्म के लिए आई थी अफवाह
सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत को 3 महीने से ज्यादा होने के बाद भी अभी तक राज सामने नहीं आया है. कोई हत्या बता रहा है तो कोई आत्महत्या! उनकी मौत के बाद कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने की बात कही थी वहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर सुशांत के ऊपर वेब सीरीज बनाने की बात भी सामने आई थी है लेकिन इस बात को गलत बताया गया था.