सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद हर तरफ सुशांत को लेकर चर्चाएं बनी हुई है. साथ ही सुशांत केस की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है. इसी बीच ड्रग्स मामला सामने आने के बाद एनसीबी द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई, जिसमें कई नाम सामने आए. साथ ही रिया चक्रवर्ती व उनका भाई शोविक चक्रवर्ती गिरफ्तार भी हो चुके हैं. इसी सिलसिले में बॉलीवुड की तीन मशहूर अभिनेत्रियां सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण से बीते दिन पूछताछ की गई थी. जिसमें सारा और श्रद्धा ने सुशांत को लेकर अपना बयान दिया था. सुशांत को लेकर दिए बयान पर अभिनेता शेखर Suman ने अपनी नाराजगी जताई है. शेखर सुमन लगातार सुशांत के निधन के बाद उनके न्याय की मांग कर रहे हैं.
शेखर ने ट्वीट कर सुशांत को लेकर रखी बात
सारा अली खान और श्रद्धा कपूर ने एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान बताया था कि सुशांत ड्रग्स लिया करते थे. बता दे सुशांत को लेकर काफी ड्रग्स मामले में चर्चा हो चुकी है जितने भी अब तक इस मामले में खुलासे हुए हैं. उसमें साफ साफ यही कहा गया है कि सुशांत ड्रग्स का सेवन करते थे. सारा, श्रद्धा के बयान पर अभिनेता शेखर Suman ने अपनी प्रतिक्रिया रखी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘ड्रग केस में जिन महिलाओं से पूछताछ हो रही थी, वो केवल सुशांत का नाम खराब कर रही हैं. ये बहुत अमानवीय है. सुशांत अब खुद को डिफेंड भी नहीं कर सकता’. शेखर Suman की के इस ट्वीट के बाद यूजर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही शेखर का सपोर्ट भी कर रहे हैं.
ड्रग्स मामले में हो चुके हैं कई गिरफ्तार
ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी ने अब तक इस मामले में कई आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही लगातार जांच प्रक्रिया भी जारी है. लेकिन इसी बीच सुशांत की छवि को काफी नुकसान पहुंची है जिसको लेकर एनसीबी को निर्देश आया है कि ड्रग्स के कारण जो भी सुशांत की छवि को नुकसान हुआ है उसे ठीक करने के लिए. बता दे, पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने भी ये बात कही थी कि सुशांत ड्रग्स लेते थे. वहीं श्रद्धा कपूर और सारा अली खान ने कहा कि उन्होंने कभी भी ड्रग्स नहीं लिया, लेकिन सुशांत ड्रग्स लिया करते थे.
ये भी पढ़े, 13 जून की रात को Sushant ने रिया को छोड़ा था घर , बीजेपी नेता बोले- मौजूद हैं गवाह !