सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद रिया चक्रवर्ती को उनकी मौत का दोषी ठहराया गया है. साथ ही उन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं. वहीं एनसीबी ने शुक्रवार को शोविक चक्रवर्ती और मिरांडा को गिरफ्तार कर आज रिया को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. जिसपर रिया चक्रवर्ती के पिता Indrajit ने अपनी चुप्पी तोड़ कर बयान में कहा है शुभकामनाएं मेरा बेटा गिरफ्तार हो गया, अगला नंबर मेरी बेटी का है.
पिता इंद्रजीत ने दिया बयान
रिया चक्रवर्ती के पिता Indrajit ने अपने बेटे शोविक की गिरफ्तारी के बाद चुप्पी तोड़कर बयान देते हुए कहा है बधाई हो भारत !आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर दिया, अब अगला नंबर मेरी बेटी का उसके बाद ना जाने किसका होगा. आपने प्रभावी ढंग से एक हसते खेलते परिवार को बर्बाद कर दिया. लेकिन निश्चित तौर से न्याय के लिए सब कुछ जायज है. ‘जय हिंद’ !
उनकी इस बात के बाद कई लोगों ने अपनी बात रखी स्वरा भास्कर भी उनके समर्थन में आयीं. स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा यह दिल तोड़ने वाला है. हमें दूसरों की पीड़ा और दुख को देखकर आनंद उठाने की इस प्रवत्ति पर शर्म आनी चाहिए. उनके इस ट्वीट के बाद कुछ लोग रिया के समर्थन में आए. और कुछ लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एनसीबी कर रही रिया से आज पूछताछ
एनसीबी ने शुक्रवार को रिया के घर छापा मारकर शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है. वही आज एनसीबी रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर रही है. हो सकता है उन्हें गिरफ्तार भी किया जाए. सीबीआई द्वारा रिया चक्रवर्ती के पिता Indrajit से भी 3 दिन तक लगातार पूछताछ की जा चुकी है.
ये भी पढ़े अभिनेता Adhyayan सुमन का बड़ा बयान, कहा- ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं इंडस्ट्री में कई लोग