सुशांत केस में लगातार जांच के बाद रिया और शोविक की कुछ व्हाट्सएप चैट वायरल हुई थी. जिसकी जांच एनसीबी कर रही थी. वहीं शुक्रवार को एनसीबी ने शोविक को गिरफ्तार कर लिया. जिस पर अब सुशांत के पिता के के सिंह के वकील Vikas सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की अभी जांच के बाद कई और राज खुलकर सामने आएंगे. यदि सुशांत के बारे में कोई भी बात करनी है तो पहले उनके पिता से इसकी इजाजत लेनी होगी.
वकील विकास सिंह ने रखी अपनी बात
केके सिंह के वकील Vikas सिंह ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने बयान में कहा है इस गिरफ्तारी से पता चलता है की इस मामले के पीछे कई राज है जो छिपे हुए हैं. लेकिन इन्वेस्टिगेशन से अब सब कुछ सामने आ जाएगा. वहीं उन्होंने सुशांत की आत्महत्या पर शक जताकर मर्डर बताया है. विकास सिंह ने सुशांत की मेंटल हेल्थ पर चर्चा करने वाले डॉक्टर को भी कहा जो टीवी चैनल पर उनकी दिमागी हालत के बारे में बातें कर रहे हैं. मेडिकल काउंसिल इस बात की अनुमति नहीं देता की कोई भी डॉक्टर अपने पेशेंट के हेल्थ के बारे में सबसे खुलकर बात करें. उनके कुछ कायदे और नियम है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई बात डिस्कस करनी है तो उनके पिता की आज्ञा के अनुसार ही करनी होगी. कोई भी डॉक्टर टीवी चैनल में आकर इस तरह उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में चर्चा नहीं कर सकता इसके लिए पहले उन्हें सुशांत के पिता से आज्ञा लेनी होगी साथ ही उनकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री भी जाननी होगी.
शोविक और मिरांडा की आज होगी कोर्ट में पेशी
एनसीबी ने शुक्रवार को शोविक और मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया. आज दोनों की कोर्ट में पेशी होनी है. जिसमें उनके मेडिकल टेस्ट भी कराए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी उनको चार-पांच दिन रखने की मांग करेगी.
ये भी पढ़े अभिनेत्री Sonam कपूर आहूजा ने किया ट्वीट, फिर आई चर्चे में