– रूमा सिंह
शिवसेना द्वारा कसे गए तंज के बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास मातोश्री गए. अभिनेता सोनू सूद के साथ कांग्रेस नेता और प्रदेश के मौजूदा कपड़ा मंत्री असलम शेख भी महाराष्ट्र सरकार के आवास पहुंचे थे. यह मुलाकात इस लिहाज से भी जरूरी है कि शिवसेना के मुखपत्र संजय राउत ने अभिनेता सोनू सूद पर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की मंशा पर निशाना साधा था.
महाराष्ट्र सरकार से मुलाकात के बाद सोनू सूद ने कहा कि यह किसी राजनीतिक पार्टी का मामला नहीं है. इस मामले में कोई मतभेद नहीं, क्योंकि प्रवासियों को भेजने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोई मेरा समर्थन किया है. हालांकि संजय राउत ने सोनू सूद पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि आखिर सोनू सूद को महाराष्ट्र सरकार का पता मिल ही गया और वह मातोश्री पहुंच गए.
आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा सोनू सूद से मिलकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुशी हुई. दोनों लोगों ने कोविड राहत कार्यों को लेकर आपस में चर्चा किए. यहाँ किसी भी तरह की गलतफहमी की कोई जगह नहीं है.
वहीं अभिनेता सोनू सूद की सराहना करते हुए फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर कहा आप एक महान कार्य कर रहे हैं. आलोचना करने वाले और नफरत करने वालों से दूर रहिए.आप सरकार से कई ज्यादा काम कर रहे हैं. आपको और शक्ति मिले और जैसे हैं आप वैसे ही रहे.
VISIT OUR YOUTUBE CHANNEL FOR MORE ENTERTAINMENT AND BOLLYWOOD NEWS https://bit.ly/2UmtfAd