बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty और उनके पति राजकुंद्रा ने हाल ही में सरोगेसी के जरिए एक बेटी को जन्म दिया है. जिसकी जानकारी शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 दिनों बाद साझा कर सभी को सरप्राइज कर दिया था.उन्होंने इस नन्ही परी को देवी लक्ष्मी का रूप बताते हुए, समीशा नाम रखा है. जो कि संस्कृत व रस्सियन के मेल से बना है. इसका मतलब ‘भगवान की तरह’ है. वहीं शिल्पा का एक और बच्चा है, जिसका नाम वियन कुंदरा है. शिल्पा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है.उन्होंने अपने बेटी समीशा को जब लेकर आया था तब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही सबको बताया था.
दोबारा मां बनने के अनुभव को किया सांझा
अभिनेत्री Shilpa Shetty ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि 45 साल के उम्र में माँ बनना बिल्कुल भी आसान नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार उन का अनुभव पिछली बार से कुछ अलग रहा.बोली जब ब्रैस्टफीडिंग करते वक्त थक जाते हैं, तो गाय की तरह ही अनुभूति होती है. शिल्पा ने अपने बुरे वक्त को साझा करते हुए बताया कि मैं पोस्टमार्टम डिप्रेशन से भी गुजर चुकी हूं. हालांकि मैं उसके दो हफ़्तों बाद उससे उभरी चुकी थी.शिल्पा ने अपनी बेटी समिशा को लेकर बताया कि जब लॉकडाउन लगा उसके पहले ही मैं अपने बेटी समिशा को लेकर आ चुकी थी. साथ ही मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं लॉकडाउन में अपनी बेटी के साथ समय व्यतीत कर रही हूं.
कई सेलिब्रिटी सरोगेसी से ले चुके हैं बच्चे
आज कई लोग सरोगेसी के जरिए बच्चे ले रहे हैं. इसी कड़ी में अब सेलिब्रिटी भी जुड़ चुके हैं. कारण जोहर, शाहरुख खान,एकता कपूर, जैसी कई हस्तियां है जिन्होंने पेरेंट्स बनने के लिए सेरोगेसी का सहारा लिया है. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिट एक्टर्स मानी जाने वाली Shilpa Shetty भी 6 महीने पहले इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है.