
गायक और अभिनेत्री शिबानी Dandekar समेत कुछ और स्टार्स भी रिया चक्रवर्ती के सहयोग में नजर आए थे. इसी कड़ी में शिबानी ने एक बार फिर रिया का सहयोग करते हुए एक बड़ा बयान सामने दिया है. सुशांत और रिया दोनों के वकीलों के तरफ से भी लगाए गए आरोप की एक बड़ी खबर आई है. रिया ने सुशांत और उनके परिवारवालों के रिश्तों को लेकर पहले भी बयान दिया था जिसे झूठा बताया गया था.

रिया को किया जाता था मोलेस्ट
हाल ही में हुए एक मीडिया इंटरव्यू में शिबानी Dandekar ने सुशांत की बहन पर रिया को मोलेस्ट करने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. शिबानी ने बताया है कि “रिया ने उन्हें बताया था एक्टर की बहन ने उन्हें मोलेस्ट किया था. सुशांत के परिवार और रिया के बीच अनबन की यही वजह रही है. इस घटना के बाद रिया काफी गुस्से में थीं फिर सुशांत को इस बारे में बताना ही था, जो समस्या बन गई. कई बार ऐसा होता है कि गर्लफ्रेंड और फैमिली के बीच नहीं बनती है. इसका मतलब यह नहीं की वह मर्डर कर दें. जांच कर रहे अधिकारियों को अपना काम करने दें और रिया व उनकी फैमिली पर इल्जाम लगाना बंद करें. उन्होंने सबसे रिक्वेस्ट किया है कि वह रिया और उनकी फैमिली को अकेले छोड़ दें”.
वकील सतीश मनशिंदे का बयान
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक एक तरफ रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनशिंदे ने सुशांत की बहन प्रियंका पर आरोप लगाया था कि “प्रियंका ने एक पार्टी के दौरान काफी ज्यादा शराब पी ली थी और लोगों के साथ बुरा वर्ताव कर रही थीं. इसके बाद रिया उन्हें सुशांत के घर लेकर आई और फिर दोनों भाई-बहनों ने बैठकर शराब पी. इसके बाद रिया सुशांत के कमरे में चली गई. जब रिया की नींद खुली तब प्रियंका उनके बेड पर थी और उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रही थी. इसके बाद रिया ने सुशांत को सब बता दिया, जिसके बाद दोनों में लड़ाई हुई और यही वजह है कि एक्टर का परिवार उन्हें पसंद नहीं करता था”.
ये भी पढ़े, अभिनेत्री शिबानी दांडेकर आई रिया चक्रवर्ती के समर्थन में, लिखा #justiceforrhea