सुशांत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कई बॉलीवुड सितारों का भी ड्रग्स मामले को लेकर राज खुलता जा रहा है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी का नाम ड्रग्स में आने के बाद कई बॉलीवुड स्टार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे कई अभिनेत्रियां हैं जो बॉलीवुड ड्रग्स कल्चर को लेकर खुलकर बात कर रही है. इसी कड़ी में अभिनेत्री Sherlyn चोपड़ा खुलकर बोलती हुए नजर आ रही है. उन्होंने बॉलीवुड ड्रग्स को लेकर तो अपनी राय बीते दिन पहले रखी ही थी. अब उन्होंने सुपरस्टार क्रिकेटर्स की पत्नियों पर ड्रग्स को लेकर एक अहम दावा किया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि वो लोग ड्रग्स का सेवन करती हैं.
शर्लिन ने किया एक घटना का जिक्र
अपने बोल्ड और विवादित पोस्ट के कारण Sherlyn हमेशा चर्चा में बनी रहती है. शर्लिन ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बॉलीवुड ड्रग्स में आए नाम दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर को लेकर अपनी राय रखी. उसी दौरान उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के अलावा सुपर स्टार क्रिकेटर्स की पत्नियां भी ड्रग्स लेती है. उन्होंने इस बात को रखते हुए एक घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ‘एक बार मैं कोलकाता केकेआर का मैच देखने के लिए गई थी. मैच के बाद पार्टी रखी गई थी. मैं भी उस पार्टी में शामिल हुई. उसी दौरान मैंने देखा कि सब दम मारो दम पर डांस कर रहे थे मैं भी कर रही थी जब मैं थक गई तो मैं वॉशरूम में गई. वहां पर मैंने जो देखा वह बहुत ही अजीब था. मैंने देखा कि सफेद पाउडर सुपर स्टार क्रिकेटर्स की पत्नियां ले रही थी. मुझे देखते ही उन्होंने स्माइल किया तो मैं भी स्माइल कर दी. हालांकि शर्लिन ने किसी का भी नाम सामने नहीं रखा है. बता दे सफेद पाउडर यानी शर्लिन कोकीन की बात कर रही थी.
बॉलीवुड ड्रग्स को लेकर भी रखी थी बात
इससे पहले Sherlyn चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल से बॉलीवुड ड्रग्स को लेकर भी ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि बॉलीवुड के 95% पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है. उन्हें लगता है कि ड्रग्स के बगैर पार्टी एकदम से अधूरी होती है. इस तरह से ड्रग्स कल्चर को बढ़ावा देकर यह देश के युवा को अंधकार में धकेल रहे हैं. आगे उन्होंने दीपिका पादुकोण पर निशाना भी साधा. उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि दीपिका के स्लोगन को अपडेट करने का. मेरे बाद कहिए- नशीले पदार्थो का सेवन एक संगीन अपराध है. मेरे बाद कहिए- ‘माल’ की लंबे समय तक अनुपलब्धता से मूड स्विंग्स होते हैं, जिससे डिप्रेशन होता है.
ये भी पढ़े, Abigail पांडे और बॉयफ्रेंड सनम जौहर के घर एनसीबी की हुई छापेमारी, मिला ड्रग्स