बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार और उनके काम को सराहना करने के लिए कई सारे प्रतिष्ठित अवार्ड शो आयोजित किया जाता है. इन सारे अवार्ड शो में एक स्क्रीन अवार्ड्स शो भी है जो कि एक प्रतिष्ठित अवार्ड शो है. इस अवार्ड से कई कलाकरों को सम्मानित भी किया गया है. लेकिन 2012 में आयोजित किया गया स्क्रीन अवार्ड्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. यह खबर कैटरीना और करण जौहर पर पत्रकर Shekhar Gupta द्वारा लगाये गए आरोप पर है.
कैटरीना कैफ को लेकर कहीं यह बात
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Shekhar Gupta नाम के एक पत्रकार ने बॉलीवुड में चल रहे राजनीति का खुलासा किया है. 2012 में आयोजित किया गया स्क्रीन अवार्ड शो में पत्रकार शेखर गुप्ता के उपस्थित होने पर उन्होंने शो के कई घटनाओं को याद कर कई बातें सामने रखी. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का उल्लेख कर कहा कि 2012 में कैटरीना कैफ ने प्रदर्शन से पहले नखरे करते हुए कहां की उन्हें हमेशा अवार्ड के लिए बुलाया जाता है पर उन्हें कोई भी अवार्ड नहीं दिया जाता है. फिर शेखर ने कहा कि वह कैटरीना को मनाने के लिए उनके वैनिटी वैन तक गए और फिर उन्हें मनाकर उनके लिए एक अलग लोकप्रिय विकल्प पुरस्कार की नई श्रेणी बनाई गई थी.
करण जौहर ने दी थी धमकी
जहां पत्रकर Shekhar Gupta ने कई सारे बातों के साथ कहा कि कैसे बॉलीवुड के अच्छे कलाकारों को सिर्फ पुरस्कार ही नहीं बल्कि उन्हें कोई नामांकन भी नहीं दिया जाता. यही नहीं शेखर गुप्ता ने निर्देशक, निर्माता करण जौहर का भी ज़िक्र किया कि कैसे उन्होंने सरेआम धमकी दी थी. असल में फिल्म ‘माई नेम इज खान’ जो कि करण जोहर की फिल्म थी इस फिल्म को स्क्रीन अवार्ड् शो के दौरान कोई नामांकन नहीं था ना ही कोई अवार्ड दिया गया. इसी को लेकर करण ने अवार्ड्स शो का ‘बहिष्कार करने की धमकी’ दी थी.
ये भी पढ़े, सुशांत की फिल्म को लेकर Nawazuddin सिद्दीकी ने की लोगों से खास अपील
Divyani Paul