
दिवगंत सुशांत के प्रशंसक उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के लिए काफी उत्साहित थे और आखिरकार 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म में उनके फिल्म को रिलीज किया गया था. तो दूसरी ओर 15 अगस्त को अक्षय कुमार समेत पूरे ‘गुड न्यूज’ फिल्म के स्टार कास्ट की फिल्म को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर किया जायेगा. जिसे देखने के लिए लोग इंतजार और काफी उत्साहित भी दिख रहे हैं. इसी पर रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के जज Shashank खेतान ने एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए ‘दिल बेचारा’ और ‘गुड न्यूज’ से जुड़ी कुछ बातों को शेयर किया. शशांक ने ‘डांस दीवाने’ का भी उल्लेख करते हुए कहा कि ‘डांस दीवाने’ की पूरी टीम शो की तैय्यारी में जुटी है और साथ ही जल्द ही पूरे एहतियात के साथ शो को शुरू भी कर सकते हैं.

दिल बेचारा फिल्म को किया याद
मुकेश छाबरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को लेकर Shashank खेतान ने एक मीडिया रिपोर्ट के तहत अपने मन की बात रखी. उन्होंने बतौर लेखक जब ‘दिल बेचारा’ के डायलॉग के बारे में बात की तो कहा कि “साल 2016 में जब मैंने इसके डायलॉग लिखना शुरू किया था , तब इसके साथ मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत कोई नहीं जुड़ा था. सिर्फ फॉक्स स्टार स्टूडियो ने करण जौहर को अप्रोच किया था और करण ने मुझे इसके डायलॉग लिखने के लिए कहा था. 2018 में मुझे मुकेश का फोन आया कि वो इसे डायरेक्ट करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इसके डायलॉग कंप्लीट कर दो”. मेरे लिए ‘दिल बेचारा’ की जर्नी बहुत लंबी रही है, इसे मैंने काफी पहले शुरू किया था”.
ये भी पढ़े, Ayushmann खुराना पर भड़क उठी कंगना रनौत, ट्विटर पर लगाई फटकार
गुड न्यूज के विषय पर शशांक ने रखी बात
जब मीडिया रिपोर्ट ने 2019 में अपने निर्देशन में डेब्यू करने वाले राज मेहता और निर्माता करने वाले Shashank खेतान से ‘गुड न्यूज’ के सब्जेक्ट को लेकर सवाल किए तो उन्होंने बताया कि “इसका सब्जेक्ट थोड़ा सेंसेटिव जरूर था, पर सभी ने एक बार में ही हां बोल दिया था. यह मैच्योरिटी से हैंडल किया गया है, यह बात सबको पसंद आई. इसमें मोहब्बत और परवरिश का प्यारा मैसेज है, इसकी वजह से भी इतनी बड़ी स्टार कास्ट मिल गई”. आगे कहा “बतौर डायरेक्टर ये राज मेहता की डेब्यू फिल्म थी और डेब्यू फिल्म में इतनी बड़ी कास्टिंग मिलना आसान नहीं है. मुझे लगता है कि इसकी ताकत स्क्रिप्ट में थी, जो सबको पहली बार में ही पसंद आ गई”.