– रूमा सिंह
टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस के तेरहवें सीजन के कंटेस्ट रह चुके विकास पाठक ऊर्फ हिंदुस्तानी भाऊ इन दिनों काफी चर्चा में है. वैसे तो हिंदुस्तानी भाऊ अक्सर अपने वायरल वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं, लेकिन इन दिनों चर्चाओं में होने का कारण टेलीविजन के मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर से जुड़ी हुई है. हाल ही में खबर आया है कि हिंदुस्तानी भाऊ ने प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ मुंबई में एफआइआर दर्ज करायी है.
दरअसल, हिंदुस्तान भाऊ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पुलिस स्टेशन के बाहर की एक वीडियो साझा करते हुए बताया है कि वह एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इस दौरान उन्होंने शिकायत की कॉपी भी दिखायी है साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के पीछे का कारण भी बताया.
उन्होंने एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स के बारे में बताया है कि इस वेब सीरीज के माध्यम से इंडियन आर्मी के जवान को लेकर गलत चीजें दिखाई गई है.भाऊ ने कहा है कि इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि एक सेना जवान जब अपने देश की सेवा के लिए बॉर्डर पर जाता है, तो उसकी बीवी पीठ पीछे अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर अपने पति की आर्मी वर्दी पहनाकर सेक्स करती है और इंटीमेट सीन के दौरान वर्दी को फाड़ कर उसका मजाक उड़ाती है, जिसके खिलाफ भाऊ ने एकता कपूर व शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
भाऊ का ये भी कहना है कि सेना के जवान से जुड़ी ऐसी गलत चीजें दिखाने से उनकी गरिमा को ठेस पहुंचती है जिसके लिए एकता कपूर और उनकी मां को इंडियन आर्मी से माफी मांगनी चाहिए.