एन्ड टीवी के प्रचलित शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ की फेम अभिनेत्री Saumya टंडन का शो छोड़ने की खबर आई थी. हाल में हुए एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे मुद्दों में अपनी प्रतिक्रिया जताई है. साथ में सौम्या ने शो को याद करते हुए और अपने काम को लेकर भी कई सरे बातें कही है. Saumya टंडन फिल्म ‘जब वी मेट’, रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में एंकरिंग और कुछ और धारावाहिकों में भी काम करते दिखी है.
भाई-भतीजावाद के खिलाफ है सौम्या
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान Saumya टंडन से जब बॉलीवुड के इनसाइडर, आउटसाइडर व भाई-भतीजावाद के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने जवाब में कहा कि “मैं इस बात को मानती हूं कि भारतीय सिनेमा में ब्रेक मिलना मुश्किल है. हां, सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्री में से एक में ब्रेक मिलना मुश्किल है. मैं इसे स्वीकार करती हूं. मुझे लगता है कि आपको सिनेमा के दायरे में आने के लिए बहुत धैर्य, दृढ़ संकल्प और भाग्य की जरूरत है. जहां तक भाई-भतीजावाद की बहस है, मुझे लगता है कि भाई-भतीजावाद हर इंडस्ट्री का एक हिस्सा है. एक सफल पिता अपने बेटी या बेटी को भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनते देखना चाहता है. लेकिन बाहरी लोगों को इंडस्ट्री में आने देना और कॉप्टीशन करना जरूरी है, वरना सिनेमा का लेवल ऊपर नहीं जाएगा. पब्लिक को भी अच्छे काम की सराहना करना जरूरी है, वरना हम सिनेमा के वर्ल्ड मैप में दिखाई नहीं देंगे”.
सौम्या ने काम को लेकर रखी बात
जब Saumya टंडन से ‘भाबी जी घर पर हैं’ के छोड़ने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैंने इस किरदार को पांच साल तक अनीता भाभी या गोरी मैम के साथ किया है और इसे करने में काफी मजा आया. यह एक समृद्ध यात्रा रही है. मुझे लगता है कि मैंने वही किया है जो मुझे इस किरदार के साथ करना था और मैं सिर्फ चीजों को और प्रोजेक्ट्स और कंटेंट को आगे बढ़ाना चाहती थी. जहां एक कलाकार के रूप में मेरे पास ग्रोथ की गुंजाइश है. वहां इतना है कि आप एक शो के साथ और एक चरित्र के साथ कर सकते हैं. यह करियर आधारित निर्णय है और मैं एक भूखी, सोच वाली अभिनेत्री हूं”.