सुशांत सिंह राजपुत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. जिसे देखने के बाद दर्शकों के ढ़ेर सारे रिएक्शन आने लगे हैं. हर कोई इस फिल्म का इंतजार कर रहा था. जैसे ही फिल्म रिलीज हुई सोशल मीडिया पर इसी फिल्म को लेकर चर्चा, विवाद, सवाल-जवाब, और तरह तरह के पोस्ट शेयर होने लगे. इसमें फिल्म जगत की हस्तियां भी पीछे नहीं रही. इसी कड़ी में Sara Ali Khan ने फिल्म को लेकर पोस्ट किया है.
सारा ने किया इंस्टाग्राम पर तस्वीर को साझा
Sara Ali khan ने दिल बेचारा फिल्म को देखने के बाद एक पोस्ट डाली है. उस पोस्ट के जरिए अपने पिता सैफ अली खान और सुशांत सिह राजपुत की साथ में एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें सारा ने कैप्शन में लिखा है कि सिर्फ दो जेंटलमैन जिन्होंने वैन घोष, टेलीस्कोप, तारामंडल, गिटार, नॉर्दन लाइट्रस, क्रिकेट, पिंक फ्लॉयड, नुसरत साब और एक्टिंग टेक्नीक्स को लेकर मुझसे बातें की हैं. ये तुम दोनों में आखिरी बात कॉमन थी. सैफ अली खान ने भी दिल बेचारा में एक छोटा सा रोल प्ले किया है जो कि बहुत अहम है. इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है.
सुशांत के साथ कर चुकी है सारा काम
Sara Ali Khan जो कि सुशांत सिह राजपुत के साथ अपनी डेब्यु फिल्म केदारनाथ में काम कर चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही सारा और सुशांत की दोस्ती भी अच्छी देखने को मिली. वहीं अब दिल बेचारा सुशांत की आखिरी फिल्म थी जिसे लेकर सारा के साथ दर्शकों में अलग ही हलचल देखने को मिली. दिल बेचारा में वो संजना सांघी के साथ नजर आये है. मालूम हो कि 14 जुन को मुम्बई स्थित अपने फ्लैट में सुशांत ने फांसी लगा ली थी. जिसको लेकर अभी भी बॉलीवुड में एक तरह का विवाद जारी है. इसी के बीच सुशांत की अखिरी फिल्म का रिलीज होना एक अहम बिषय बन गया है.
ये भी पढ़े, सुशांत की आखिरी फिल्म Dil बेचारा ने बनाया रिकॉर्ड, IMDB पर मिली 10 रेटिंग