बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह मुंबई में सुरक्षित महसूस नहीं करती. इसी बात से नाराज संसद के सदस्य संजय राउत ने कंगना पर ‘हरामखोर’ जैसे शब्द उपयोग करते हुए अपनी नाराज़गी जताई थी. अब संजय के तरफ से कंगना के लिए अपशब्द इस्तेमाल करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री Dia मिर्ज़ा काफी नाराज़ हुई. बता दे की कुछ दिन पहले कंगना का पिओके को मुंबई के साथ तुलना करने के बयान पर Dia मिर्ज़ा ने उनकी आलोचना भी की थी.
दिया भड़की संजय राउत पर
Dia मिर्ज़ा ने कंगना का समर्थन किया और संजय को ट्वीट करते हुए उनसे माफ़ी भी मांगने के लिए कहा. दिया लिखती है कि “संजय राउत द्वारा प्रयुक्त शब्द ‘हरामखोर’ की कड़ी निंदा करें. सर, कंगना ने जो कहा है, उसके लिए अपनी नाराजगी व्यक्त करने का आपको पूरा अधिकार है, लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए”. आए दिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर भी Dia मिर्ज़ा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि “पिछले कुछ महीनों में नाम बुलाने और व्यक्तिगत शोषण में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है.
यह कुछ ऐसा है जो महिलाओं के लिए एक सुरक्षित/समान समाज बनाने के लिए किया गया हर प्रयास को कमजोर करता है. दुर्भाग्य से कई महिलाएं भी इस संस्कृति को खत्म कर रही हैं. यह रुकना चाहिए. चलो एक साथ खड़े हो जाओ”.
कंगना ने उठाए सवाल
संजय द्वारा कंगना को ‘हरामखोर’ बोलने पर कंगना ने हाल ही में ट्वीट करते हुए सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे एक साइको घोषित कर दिया था. इतना ही नहीं 2016 में उन्होंने मुझे चुड़ैल कहा और 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे हरामखोर लड़की का खिताब दे दिया. इन सभी लोगों ने मेरे साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने कहा कि सुशांत की हत्या के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं. इस वक्त डिबेट करने वाले योद्धा कहां हैं?” इस बीच एक यूजर ने ट्वीट किया और संजय द्वारा कंगना के खिलाफ दिए गए बयान को झूठा बताते हुए अपनी नाराज़गी को भी ज़ाहिर किया.
ये भी पढ़े,कंगना रनौत ने किया ट्वीट, कहा- आ रही हूं मुंबई किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले