बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार और महाराष्ट्र के बीच राजनीति गर्म हो गई है. सुशांत का परिवार शिवसेना सांसद संजय Raut के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगा . संजय राउत ने एक लेख के जरिए आरोप लगाया था कि सुशांत के पिता पटना में रहते हैं. उनके पिता से उसके संबंध अच्छे नहीं थे. पिता ने दूसरी शादी कर ली थी जिसे सुशांत ने स्वीकार नहीं किया था. पिता से उसका भावनात्मक संबंध शेष नहीं बचा था. उसी पिता को भड़काकर बिहार में एक एफआईआर दर्ज कराई गई व जांच करने के लिए बिहार की पुलिस को मुंबई भेजा गया.
सार्वजनिक रूप से माफी मांगे संजय राउत – नीरज सिंह बबलू
अब सुशांत के पिता के के सिंह और चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू संजय Raut के इसी बयान और परिवार पर निजी आरोपों का मुकदमा दर्ज कराएंगे. नीरज कुमार बबलू ने संजय राउत से सार्वजनिक माफी की मांग भी की है. नीरज बबलू ने एक बयान में कहा, ‘संजय राउत को अपने बयान के लिए सुशांत सिंह के पिता से माफी मांगनी होगी. यह खबर पूरी तरह से गलत है. अगर संजय राउत सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’
ये भी पढ़े, सुशांत के जीजा ने एक Article को लेकर जताई नाराजगी, कहा -एक ही इंसान पर FIR ‘रिया’
सुशांत को लेकर संजय ने कहीं यह बात
संजय Raut ने कहा कि इस मामले से आदित्य ठाकरे का कोई लेना-देना नहीं है और वह सुशांत को न्याय दिलाएंगे. संजय राउत ने कहा, ‘सुशांत केस पर राजनीति हो रही है. बिहार चुनाव की वजह से राजनीति हो रही है. आदित्य ठाकरे का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है. सुशांत मुंबई का लड़का है, उसको न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है.’ उद्धव ठाकरे भी इस मामले में सीबीआई जांच को लेकर अपनी आपत्ति जता रहें हैं.