Tue. Apr 16th, 2024

It’s All About Cinema

Sanjay दत्त हुए लीलावती अस्पताल में भर्ती, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

1 min read

2020 में कई प्रचलित लोगों की तबियत खराब और निधन की भी खबर आई है. कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन उनके बेटे, बहु और पोती की तबियत खराब होने की खबर आई थी. अब बॉलीवुड के अभिनेता Sanjay दत्त की भी स्वास्थ्य खराब होने की खबर आ रही है. कुछ दिन पहले उन्होंने अपने जन्मदिन का भी जश्न मनाया था. उनके इस तबियत के खबर से उनके प्रशंसक काफी निराश हो चुके हैं.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

सांस लेने में हो रही तकलीफ

बॉलीवुड अभिनेता Sanjay दत्त को बीतें 8 अगस्त शनिवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लीलावती अस्पताल के अधिकारी ने बताया है कि “सांस रुकने की शिकायत के बाद अभिनेता संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया. उनकी कोविड-19 रिपोर्ट भी नेगेटिव है, लेकिन वह अभी भी कुछ समय के लिए मेडिकल के निगरानी में रहेंगे. वह पूरी तरह से ठीक और स्थिर है”. संजय को अस्पताल में दाखिल करवाने के बाद उनका तुरंत ही कोविड-19 का भी टेस्ट किया गया था. रिपोर्ट का नेगेटिव आने के बाद एक्टर को आईसीयू के नॉन कोविड वार्ड में रखा गया है. सारे डॉक्टरस लगातार जांच कर रहे हैं साथ में उनका कुछ और परीक्षण भी हो रहा है.

Sanjay

ट्वीट कर दी संजय ने ठीक होने की जानकारी

जहां एक तरफ शनिवार को अभिनेता Sanjay दत्त को उनके सांस लेने की दिक्कत के वजह से उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वही संजय ने ट्वीट कर अपने स्वस्त होने की जानकारी भी दे दी है. उन्होंने ट्वीट पर कहा कि “मैं सभी को यह विश्वास दिलाता हु कि मैं अच्छा हो रहा हूँ. मैं फ़िलहाल मेडिकल निगरानी के अंदर हूं और मेरी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव है. लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की मदद और देखभाल के साथ, मुझे एक या दो दिन में घर जाने की इजाज़त दे दी जाएगी. आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद”.

ये भी पढ़े, ये भी पढ़े, लंदन में क्वारंटाइन नियम तोड़ने के आरोप में Social Media पर सोनम कपूर हुई ट्रोल

Divyani Paul