एक्टर संजय दत्त को कैंसर है हाल में ही इस चीज का खुलासा हुआ है. Sanjay दत्त को फेफड़ो का कैंसर है इस बात को संजय दत्त ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाया था. बीते शानिवार संजय दत्त और उनकी बहन प्रिया दत्त अस्पताल के बाहार दिखे. संजय दत्त अपनी रिपोर्ट सारे चेक करा रहें हैं ताकि इलाज की प्रकिया में कोई दिक्कत ना आए.
संजय दत्त को है लंग कैंसर
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को कैंसर है इस बात की जानकारी उनको हाल ही में पता चली है. संजय दत्त के फेफड़ो में कैंसर है ये बात उनको तब पता चली जब उनको सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा और वो अस्पताल में भर्ती हुए थे. लीलावती अस्पताल से आने के बाद सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वे कुछ दिनों का ब्रेक ले रहे हैं. इस बीच Sanjay दत्त के फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है. इस बीच अपनी बहन प्रिया के साथ कोकिलाबेन अस्पताल के बाहर देखे गए. संजय दत्त और प्रिया दत्त दोनों अस्पताल के बाहर मास्क लागाए नजर आए, क्योंकि संजय दत्त अपना इलाज कराने बाहार जा रहे हैं. इसीलिए वो अपनी सारी रिपोर्ट करा रहे हैं. सजंय दत्त अपने इलाज के लिए विदेश जाएंगे. सजंय दत्त अपनी बहन प्रिया दत्त के बेहद करीब है.
एक्टर संजय दत्त के आगामी प्रोजेक्ट
Sanjay दत्त की आने वाली फिल्मों के नाम है सड़क 2, शमशेरा, कैजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज. जबकि सड़क 2 का ट्रेलर आ चुका है जिसे लोगों ने पंसद नहीं किया है, अलिया भट्ट जिसकी वजह है. खैर एक्टर संजय दत्त ने फिलहाल काम से ब्रेक लिया है सभी फिल्मों से अपनी बिमारी की वजह से.
ये भी पढ़े, Mumbai में बारिश से परेशान अभिनेत्री आकांक्षा पुरी ने की प्रधानमंत्री से अपील