
सुशांत के निधन के बाद से अब तक कई लोगों के जरिए कई खुलासे हो चुके हैं. भले ही उनके आत्महत्या से जुड़ी हो, उनके व्यक्तिगत जीवन से हो या उनका प्रोफेशनल लाइफ हो कई बातों का उल्लेख हुआ है. जहां उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को उनके आत्महत्या का दोषी माना जा रहा है. वही दिवगंत सुशांत के दोस्त सैमुअल हाओकिप ने सुशांत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आ चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री सारा Ali खान के साथ अफेयर के बारे में कहा है. इस खुलासे पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है.

सुशांत और सारा के रिश्तें की बात आई सामने
सैमुअल हाओकिप ने एक पोस्ट शेयर करते हुए सुशांत और सारा Ali खान के अफेयर के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने लिखा है कि “मुझे केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान का समय याद है, सुशांत और सारा पूरी तरह से प्यार में थे, वह इंसपेराब्ल थे, इतनी शुद्ध और बचपन की मासूमियत. उन दोनों में एक-दूसरे के लिए जबरदस्त सम्मान था जो आजकल रिश्तों में देखने के लिए बहुत कम था”. सैमुअल के इस पोस्ट के बाद कंगना रनौत ने सारा और सुशांत के संबंध पर अपना प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि “सुशांत और सारा एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों अलग न होने वाले थे. प्योर और बच्चे जैसे. दोनों के लिए एक-दूसरे के प्रति इज्जत थी जो कि आजकल के रिलेशनशिप में कम ही देखने को मिलती है”.
कंगना ने ऋतिक को लेकर भी रखी बात
जहां एक प्रशंसक ने सुशांत और सारा Ali खान के रिलेशनशिप को लेकर ट्वीट कर कहा कि “जब उन्होंने सारा और सुशांत के संबंध के बारे में सबको बताया था तो किसी ने उनकी बात पर भरोसा नहीं किया. वही कंगना इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सारा और सुशांत के संबंध को उनके और ऋतिक के रिलेशनशिप से तुलना किया. उन्होंने लिखा “मेरा मानना है कि सारा ने उसे प्यार किया होगा. सुशांत का एक ऐसी लड़की को प्यार करना मूर्ख नहीं था लेकिन वह दबाव में रही होगी. जब मैंने ऋतिक के साथ साझा किया वह उस बिंदु पर वास्तविक था, मुझे अभी भी इसके बारे में कोई संदेह नहीं है अचानक वह इतना शत्रुतापूर्ण क्यों हो गया, यह अभी भी मेरे लिए एक रहस्य है”.
ये भी पढ़े, सुशांत और उनकी बहन प्रियंका को लेकर हुए झगड़े का फ्लैटमेट ने किया खुलासा