सुशांत सिंह सुसाइड केस के ऊपर बनने वाली Film ‘सुसाइड ऑर मर्डर’ के विलेन का लुक सामने आ गया है. इस लुक के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसकी तुलना करण जौहर से की जा रही है. क्योंकि इस फिल्म में करण जौहर को नेपोकिंग कहा गया है जिसका किरदार दिल्ली के अभिनेता राणा कर रहे हैं.
फिल्म के जरिए इंसाइडर्स को मिलेगी प्रेरणा
यह फिल्म सुशांत सिंह की बायोपिक नहीं है बल्कि उनकी असली जिंदगी से प्रेरित है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इस फिल्म के जरिए उन छोटे सितारों की कहानियों को बयां करना चाहते हैं. जो देश के छोटे से शहर से निकलकर Film की दुनिया में पैर जमाने की कोशिश करते हैं. बिना किसी गॉडफादर और बिना किसी और की मदद से उन्हें इस इंडस्ट्री में स्ट्रगल करना पड़ता है. उसके बावजूद भी वह मुकाम हासिल नहीं कर पाते हैं.
प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने कसा तंज
विजय शेखर अपने इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के अंदर नेपोटिज्म और इंसाइड- आउटसाइड के ढांचे के ऊपर तंज कसते हुए अपनी बात कहीं. उन्होंने कहा कि आपको यकीन दिलाता हूं “हम एक-एक कर करैक्टर रिवील करेंगे जो बॉलीवुड के इंसाइडर्स के असली चेहरे को उजागर करेगी और पर्दाफाश करेगी”. वहीं फिल्म के विलेन का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर द्वारा करण जौहर को लेकर काफी कमेंट किए जा रहे हैं, क्योंकि विलन का लुक करण से काफी मिलता-जुलता है .