- दिल्ली ब्यूरो
अभिनेता विक्की कौशल, अभिनेत्रियां सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख के साथ निर्माता रोनी स्क्रूवाला और निर्देशक मेघना गुलज़ार ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) के ट्रेलर लांच कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली आये.
सलमान खान के जबरा फैन ने खास अंदाज में उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को दिया Tribute
फिल्म का ट्रेलर भारतीय सेना के जनरल मनोज पांडे (भारतीय सेना प्रमुख) ने लॉन्च किया. फिल्म ‘सैम बहादुर’ (sam bahadur) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित और आर.एस.वी.पी प्रोडक्शंस के तहत रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित ‘सैम बहादुर’ एक जीवनी युद्ध ड्रामा फिल्म है, जो भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. ट्रेलर लॉन्च नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. जहां टीम और सेना प्रमुख के अलावा भारत के सारे बड़े मीडिया हाउस के प्रतिनिधि मौजूद थे. ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया और अब इसे यूट्यूब पर भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
Recently actor Vicky Kaushal, Actresses- Sanya Malhotra, Fatima Sana Shaikh , producer Ronnie Screwvala, and director Meghna Gulzar came to Delhi for their upcoming movie trailer launch.General Manoj Pande ( Chief Of indian army) launched the trailer and said “Go Ahead”. The movie is all set to release on 1st December in theatres.
The movie is directed by Meghna Gulzar and produced by Ronnie Screwvala under RSVP Productions. It is a biographical war drama film based on the life of India’s first field marshal, Sam Manekshaw. The trailer launch was held in Manekshaw Centre Auditorium in New Delhi.