Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत की आत्महत्या के बाद सलमान खान के Posts के कमेंट्स क्यों किये जा रहे डिलीट.!

1 min read

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से सोशल मीडिया पर बड़ा भूचाल आया हुआ है. लोगों में इस घटना के बाद खासा गुस्सा है. एक बड़ा तबका सुशांत की आत्महत्या के लिए बॉलीवुड के नेपोटिज्म और गुटबाजी को जिम्मेदार ठहरा रहा है. बड़े-बड़े सेलेब्रिटी इस वजह से लोगों के निशाने पर हैं. सलमान खान भी उन सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उनके Posts के कमेंट्स में उन्हें भला-बुरा कहा जा रहा है. उन्हें नेपोटिज्म के बढ़ावे के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है.

Posts

पोस्ट्स पर कमेंट हो रहे हैं डिलीट

सलमान खान लॉक डाउन के बाद से ही है अपने पनवेल स्थित फॉर्म हाउस पर वक़्त बिता रहे हैं. वहीं से सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के Posts कर रहे हैं. उनके हर पोस्ट पर उनके प्रशंसक तथा सुशांत के प्रशंसक आपस मे भिड़ते भी नजर आ रहे हैं. इनमें से ही कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि जो सलमान खान के विरोध में कमेंट्स आ रहे हैं उन्हें ढूंढ़-ढूंढ़ कर डिलीट किया जा रहा है. एक यूजर ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट में लिखा कि कितने कमेंट्स डिलीट करोगे और कब तक. ऐसे कई सारे यूज़र कमेंट में इस बात का दावा कर रहे हैं.

खेती करते हुए डाले गए फोटो और वीडियो पर भी ट्रोलिंग

सलमान ने पिछले दिनों एक फोटो शेयर की जिसमें वो मिट्टी से सने हुए दिखाई दिये और उस फोटो को उन्होंने देश के किसानों को समर्पित किया. उस फोटो पर भी वो ट्रोल किये गए. कई यूज़र्स का कहना था कि सुशांत की मौत के बाद वो लोगों के निशाने आये हैं इसलिए अपनी छवि ठीक करने के लिए ऐसे Posts कर रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने अपने भांजे और भतीजे के साथ एक क्यूट तस्वीर पोस्ट की पर यहाँ भी वो ट्रोलर्स के निशाने पर आने से नहीं बच सके. इसमें कोई संदेह नहीं कि सुशांत को लेकर देश मे सभी आम और खास की भावनाएं उमड़ पड़ी हैं. वो इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स के साथ किये जा रहे अन्याय को सुशांत की मौत का कारण बता रहे हैं. इस वजह से करण जौहर, महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, सोनम कपूर, आलिया भट्ट जैसे सेलेब्रिटी भी ट्रोलर्स निशाने पर हैं.

सुशांत के सिनेमाई सफर का आखिरी पड़ाव ‘दिल बेचारा

– फिल्मेनिया डेस्क