सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म के मुद्दे पर पुरे देश में रोष हैं. इसकी झलक रोजाना सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया पोस्ट्स के कमैंट्स बॉक्स में देखने को मिल रही है. लोगों की ट्रोलिंग से बचने के लिए ही कई सेलिब्रिटीज ने अपना कमेंट बॉक्स ऑफ करके रखा है. हाल में लोगों के रोष का शिकार बन गए सलमान खान (salman khan).
सुशांत के फैंस का फूटा गुस्सा
हुआ यूं कि सुशांत कि मौत के बाद से पहली बार सलमान (salman khan) ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर के कैप्शन में सलमान ने लिखा, बस अभी वर्कआउट पूरा किया है. बस फिर क्या था, तस्वीर पोस्ट होते ही सुशांत के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. सलमान खान के ऐसी तस्वीर को शेयर करने के बाद जो कमेंट बॉक्स तारीफों से भरा होता था उसमें इस बार बेहिसाब गुस्सा नजर आया.
आखिर सुशांत का इंस्टाग्राम कौन हैंडल कर रहा, Roopa Ganguly ने की सीबीआई जांच की मांग
नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड में करण जौहर और सलमान खान ही हैं जो इस वक़्त सबके निशाने पर हैं. ऐसे में जब सलमान खान ने जिम में वर्कआउट करने के दौरान की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, लोगों के गुस्से का शिकार बन बैठे. फोटो में सलमान जिम में शर्टलेस बैठे हाथ में सेलफोन लिए उसमें कुछ करते दिखाई दे रहे हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स ने सलमान खान को जमकर कोसा और बुरी-भली बातें लिखी हैं.
यूजर्स ने जमकर कोसा
एक यूजर ने लिखा, “इस बार तुम बच नहीं पाओगे. ऊपर वाला तुम्हें देख रहा है. ” एक अन्य यूजर ने लिखा, “…और मैंने अभी-अभी तुम्हें अनफॉलो करने का काम पूरा किया है. ” एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए सलमान के लिए लिखा कि इसने न जाने कितनों का करियर तबाह कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि कुछ भिखारी अब भी काम पाने के लिए उसकी तारीफ करेंगे.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस तेज हो गई है. उसके बाद से ही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को सुशांत के फैंस के निशाने पर हैं और उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
-फिल्मेनिया डेस्क
1 thought on “Salman Khan ने शेयर की वर्कआउट मोमेंट, सुशांत के फैन्स का फूटा गुस्सा”
Comments are closed.