दिवगंत सुशांत के निधन को नेपोटिज्म से भी जोड़ कर लोग बॉलीवुड के अभिनेता सलमान Khan पर अपनी काफी नाराजगी जता रहे हैं. इसी पर एक यूजर ने लिखा की “अब यह आदमी मुंह छुपाए घूम रहा है. इसके चहरे पर इतने मास्क लगे हैं की इसका खोकलापन दुनिया को ना दिखे. शेमफुल सलमान. कुछ दिन पहले ही अभिनेता सलमान खान अपने खेतों में हल चलाने पर उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद वह काफी चर्चे में आए. अब इसी कड़ी में सलमान फिर से सोशल मीडिया में ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान ने की मास्क बनाने की पहल
कोरोना वायरस की इस महामारी को बढ़ते देख मास्क की मांग दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. इसी पर अभिनेता सलमान Khan ने अपने ही ब्रांड बिंग ह्यूमन क्लोथिंग से मास्क को निर्मित करने की पहल शुरू की है. हाल ही में सलमान ने अपने ट्विटर पर खुद अपने ही ब्रांड का मास्क पहन कर प्रमोट करते एक तस्वीर को साझा किया. उन्होंने पोस्ट शेयर करके ट्वीट किया कि “बिंग ह्यूमन क्लोथिंग ने आज मास्क लांच किया है. और, हमारा एक ही टास्क, पहनो और पहनाओ. जब आप एक मास्क खरीदेंगे, आपको हमारी और से एक मास्क फ्री मिलेगा, जो आप खुद जरूरतमंदो को दे सकते हो. बीइंग ह्यूमन क्लोथिंग स्टोर्स पर खरीदारी करें”.
ट्विटर में सलमान हो गए ट्रोल
अभिनेता सलमान Khan का ट्विटर में अपने ब्रांड का मास्क पहनकर तस्वीर साझा करने पर उनको बुरी तरह से ट्रोल कर गया. तो वहीं उनके मास्क को खरीदने के प्रमोशन पर भी कई लोग बॉयकॉट करते हुए लिखा “उस उत्पाद का बहिष्कार करें, हम बस SSR के लिए न्याय चाहते हैं”. एक यूजर ने तो ट्वीट करते हुए सलमान को कहा कि “क्या आप सुनिश्चित हैं कि आप अभी भी बीइंग ह्यूमन हैं, सलमान जी? मास्क ही तो पहन रखे थे आपने इतने सालों से”. फिर दूसरे यूजर ने लिखा “क्रिमिनल होने के नाते चैरिटी 10rs. और उस चैरिटी के काम को 1000rs तक बढ़ावा देना. सोशल मीडिया, न्यूज पेपर, मीडिया के माध्यम से. इतने सारे प्रतिक्रिया के बाद अब क्रिमिनल इस सारे सामान को कवर कर रहा है. क्योंकि वह हमेशा पहले भी करता था. जब वह काला हिरन, फुटपाथ में लोगों को मारता है”.