हर तरफ गणेश जी का स्वागत चल रहा है और इस बीच आम लोगों से लेकर बड़े-बडे़ स्टार तक सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. बात जब माया नगरी मुंबई की हो तो क्या ही कहना यहां तो गणेश जी का स्वागत बहुत धूमधाम से होता है. बॉलीवुड में गणेश जी का स्वागत हर कोई अपने हिसाब से करता है और सलमान खान भी हर साल गणेशोत्शव बडे़ जोर-शोर से मनाते हैं. एक्टर Salman Khan ने भी अपने घर पर गणेश जी के स्वागत किया है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सलमान खान का वीडियो हुआ वायरल
सलमान खान का एक वीडियो वायरल हुआ है जो कि सलमान के बहनोई अतुल ने शेयर किया है. इस वीडियो में Salman Khan अपने परिवार के साथ आरती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान के साथ-साथ पिता सलीम खान, सलमान खान, हेलेन खान, अरबाज खान, सोहेल खान भी नजर आ रहे हैं जो कि गणेश जी की आरती कर रहे हैं. वीडियो को लोगों ने काफी पंसद किया है. इसके अलावा अतुल अग्निहोत्री ने एक वीडियो और शेयर किया है जिसमें सलमान खान अपनी बहन अर्पिता के बच्चों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं.
बिग बॉस के नए सीजन में नजर आएगें सलमान खान
बिग बॉस का नया सीजन 14 आने वाला है जिसको Salman Khan होस्ट करेगें. कुछ दिनों पहले इसका पहला प्रोमो रिलीज हुआ था. जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था और दूसरा प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. हालांकि शो कब आयेगा इसकी कोई पुष्टी नहीं हुई है. अभी चैनल ने इतना बताया है कि शो ऑनएयर होने वाला है.
ये भी पढ़े, सलमान खान की हत्या की बन रही थी योजना , बदमाश को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार