दुनिया भर में चल रही कोरोना की इस महामारी से हर कोई तकलीफ में है. जहां कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद हर कोई कर रहा है. वही बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने भी इस कोरोना काल में सोशल मीडिया कब माध्यम से अपने बीत रहे वक़्त की तस्वीरें-वीडियोज अपने प्रशंसकों तक पहुंचा रहे हैं. अभिनेता Salman Khan फिलहाल अपने पनवेल के फार्म हाउस में है, सलमान अपने फार्म हाउस पर खेती करने की तस्वीरें अपने प्रशंसकों से साझा कर रहे हैं जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है.
अभिनेता सलमान खान ने दिया किसानों को सम्मान
Salman Khan इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वो सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए नजर आ रहें हैं. इस बार वह किसानों के सम्मान में कुछ अलग करते हुए दिखे. उन्होंने इंस्टाग्राम में किसानों को सम्मान देते हुए मिट्टी से सनी हुई एक तस्वीर पोस्ट की. फोटो पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा कि ‘सभी किसानों के लिए सम्मान है’. इससे पहले भी सलमान खान ने किसानों को सम्मान देते हुए धान की बुआई की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था दाने-दाने पर लिखा है, खाने वाले का नाम. जय जवान जय किसान. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार उनके तस्वीर को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहें हैं लेकिन इस तस्वीर को लेकर खास तौर पर यूजर्स उनकी खिंचाई कर रहें.
यूजर्स करने लगे उन्हें टोल
बॉलीवुड के भाईजान ने अपनी तस्वीर साझा की तबसे ही लोग उनके तस्वीर को वायरल करते हुए अपनी-अपनी राय दे रहें हैं. सलमान खान अपने फैंस के लिए अपने फोटोज़ और वीडियोज सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं. हर बार की तरह उन्हें इस बार प्रशंसकों का उतना प्यार नहीं मिल रहा, इस बार वो काफी ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा शरीर पर मिट्टी लगाने से किसानों की इज्जत नहीं होती. वहीं एक और यूजर्स ने लिखा कौन किसान इस तरह से शरीर पर ब्रश से मिट्टी पोतता है.
उल्लेखनीय है कि सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं. पहले Salman Khan अपने प्रशंसकों के लिए काफी पॉपुलर हुआ करते थे. हमेशा सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनकी तारीफ करते हुए दिखते थे, लेकिन अब वैसा नहीं रहा.