-दिव्यमान यति
भारत में लॉक डाउन शुरू होते ही देश के तमाम कामकाज समेत बॉलीवुड का गलियारा भी ठप हो गया. सारे सेलेब्रिटी घर में बंद हो गए लेकिन इनकी सक्रियता सोशल मीडिया में बढ़ गयी. इस बीच सोशल मीडिया से लेकर बाहर की दुनिया तक अगर कोई सेलिब्रिटी सबसे ज्यादा व्यस्त और अवेयरनेस के प्रति सजग नजर आया तो वो थे बॉलीवुड के सुल्तान और अपने फैंस के भाईजान यानि सलमान खान. फिर बात चाहे फिल्म इंडस्ट्रीज के कर्मियों और मजदूरों के अकाउंट में पैसे भेजने की हो या वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर लोगों को अवेयर करने की, हर जगह सलमान सबसे आगे नज़र आये. अब सलमान अपने फैंस के लिए एक और तोहफा लेकर आये हैं. बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान ने इस लॉक डाउन के बीच 18 अप्रैल को अपना यूट्यूब चैनल लांच किया.
इसके ठीक दो दिन बाद सलमान ने ‘प्यार करोना’ नाम के म्यूजिक वीडियो से चैनल की शुरूआत की. अब सलमान किसी काम की शुरुआत करें और उनके फैंस उनका साथ ना दे, ऐसा हो सकता है भला. तो बॉक्स ऑफिस की तरह यूट्यूब पर भी भाईजान का जलवा दिखा. उनकी म्यूजिक वीडियो को पहले ही दिन 2.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. इस वीडियो को अब तक 2 दिनों में 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यहाँ तक कि ‘सलमान खान’ के नाम से बने इस चैनल पर अब तक 321K सब्सक्राइबर्स हो गए हैं. पहले ही दिन सलमान का यह गाना यूट्यूब पर पहले नम्बर पर ट्रेंड करने लगा. इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया भी है और हुसैन दलाल के साथ मिलकर इसके लिरिक्स भी लिखे हैं. साजिद-वाजिद ने इस गाने को कंपोज किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने गाने के बारे में सलमान ने बताया कि उन्हें इस गाने के लिरिक्स लिखने में सिर्फ 5 मिनट लगे थे, ‘लंबे समय से प्यार करोना जैसा ट्यून उनके दिमाग में था. और इस पर करोना वर्ड फिट बैठ गया इसलिए उन्होंने उस पर काम करने का फैसला किया. जिसके बाद 5 मिनट में ही गाने के लिरिक्स बन गए.’
लॉक डाउन के बाद से सलमान सोशल मीडिया बहुत एक्टिव दिखे. पिछले दिनों उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया था. उसमें उन्होंने लॉक डाउन का नियम तोड़ने तथा डॉक्टर, नर्स और पुलिस वालों पर हमला करने वालों पर नाराजगी व्यक्त की थी. साथ ही साथ अपने क्वारंटाइन के किस्से भी साझा किए. समय-समय पर वो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं. सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर अपना समय बीता रहे हैं.
video link: