बिग बॉस 14 को लेकर जब से घोषणा हुई है तब से हर रोज कोई ना कोई खबर आती रहती है. इस शो का कौन हिस्सा बनेगा कौन नहीं इससे जुड़ी खबरें आती है. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि सुरभि ज्योति, तेजस्वी प्रकाश समेत कई सितारे इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन सुरभी ज्योति और तेजस्वी प्रकाश ने इस बात का खंडन किया है. बिग बॉस भारत का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला रियालिटी शो है. जिसे Salman खान होस्ट करते हैं.
इन सितारों ने शो में आने से किया मना
आये दिन खबर आती रहती है कि Salman खान के बिग बॉस शो का कौन हिस्सा होगा कौन नहीं. इसी बीच खबर आई है कि तेजस्वी प्रकाश और सुरभि ज्योति को भी शो का हिस्सा बनने का ऑफर आया पर दोनों ने इंकार कर दिया है. सुरभि ज्योति को कुबुल है सीरियल से फेम हासिल हुआ फिर नागिन 3 का भी हिस्सा रही. पहले भी सुरभि को बिग बॉस शो का हिस्सा बनने के लिए फोन जा चुका है पर हर बार उन्होनें मना कर दिया है. वहीं दुसरी तरफ तेजस्वनी प्रकाश जो की स्वरागनी के बाद घर घर में पहचानी जाने लगीं. फिलहल वो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रह चुकी है. तेजस्वनी के अनुसार कई बार उनको इस शो का ऑफर आया है पर वो अभी बस फिक्शन शो करने के मुड में है. इसके आलावा भी कई लोगों को लेकर खबरें आ रही है कि क्या इस बार वो शो का हिस्सा होगें या नहीं जैसे शुभांगी अन्ने जो कि भाबीजी घर पर है कि अभिनेत्री रही. चाहत खन्ना जो कि बड़े अच्छे लगते है कि अभिनेत्री रही. निया शर्मा, आकांशा पुरी, जैसमीन भसीन, देश के सबसे चार्चित शो बिग बॉस के अगले सीजन का सबको इंतजार है पर अभी तक कोई पुस्टि नहीं हुई है कंटेस्टेंट लेकर.
ये भी पढ़े, Big Boss सीजन 14 पहले के मुकाबले और भी होगा रोमांचक, नजर आ सकते हैं यह कंटेस्टेंट
बिग बॉस रियालिटी शो रहती है चर्चा में
बिग बॉस देश का एक ऐसा रियालिटी शो है जो सबसे ज्यादा चर्चा में बार रहता है. कभी प्रतिभागियों को लेकर तो कभी होस्ट को लेकर, पर इस शो को हर व्यक्ति देखता है. हर कोई इसका दीवाना होता है. कभी कभी बाहार के बने हुए रिश्ते अंदर टूट जाते है तो कभी अंदर से कुछ खुबसूरत रिश्ते बनकर बाहर आते भी. इस शो लेकर बातें हर जगह होती है, वाइंल्ड कार्ड हो, वीकेंड का बार हो या एलीमिनेशन. हर दिन हर ऐपिशोड मजेदार होता है. Salman