बॉलीवुड में मीटू आरोप अभियान शुरू होने के बाद काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम चर्चा का विषय बना हुआ था. जिसमें फिल्म निर्माता Sajid खान उस दौरान काफी सुर्खियों में बने हुए थे. वह इसलिए क्योंकि 3 महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का उन पर आरोप लगाया गया था. उस यौन उत्पीड़न में एक पत्रकार सहित तीन महिला शामिल थी. इस आरोप के कारण फिल्म हाउसफुल से उनका नाम तक हटा दिया गया था. कई दिनों तक मीडिया के सामने वो नहीं आए. हालांकि यह बात दब गई थी लेकिन फिर से मीटू आरोप को लेकर साजिद काफी सुर्खियों में बने हुए हैं.
मॉडल पाउला ने साजिद पर लगाए आरोप
मॉडल पाउला ने मीटू आरोप को लेकर अपने ट्विटर के जरिए कई बातों को सामने रखा है. उन्होंने कहा हैं कि मीटू आरोप के दौरान मैं इसलिए चुप रही क्योंकि मेरा फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था. मुझे परिवार के लिए कमाना था. लेकिन अब मैं बोलने का हिम्मत रखती हूं क्योंकि अब मेरे माता-पिता मेरे साथ नहीं है. फिल्म हाउसफुल को लेकर बात करते हुए कहा कि उस दौरान Sajid खान ने मुझे बहुत परेशान किया था गंदी बातें की और उन्हें छूने की भी कोशिश की. तब मैं 17 साल की थी. पाउला ने आरोप लगाया कि हाउसफुल में रोल के लिए मॉडल को अपने सामने कपड़े उतारने के लिए कहा. यह तो मुझे नहीं पता कि इन्होंने कितनी सारी लड़कियों के साथ ऐसा किया है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में साजिद खान जैसे कास्टिंग काउच लोगों को सलाखों के पीछे डालना चाहिए.
साजिद खान की गिरफ्तारी की हो रही मांग
मीटू आरोप को लेकर ट्विटर पर Sajid खान को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया जमकर दें रहे हैं. साथ ही उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. पाउला द्वारा आरोप लगाने के बाद ट्विटर पर अरेस्ट साजिद खान टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हैं. हर कोई साजिद पर बात करते हुए कह रहा कि उन्हें अरेस्ट करना चाहिए. हालांकि अब तक साजिद खान की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं मीटू आरोप को लेकर साजिद खान ही नहीं बल्कि तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी सुर्खियों में बने रहते हैं.
ये भी पढ़े, कंगना रनौत की मां Aasha रनौत ने छोड़ा कांग्रेस का दामन,बीजेपी में हुई शामिल