Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

सड़क 2 में विलन के रोल में आएगें नजर Makarand देशपांडे, कहा-बदनाम हुए तो क्या नाम ना होगा

1 min read

फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही यह फिल्म विवादों में आ गयी है. यह फिल्म नेपोटिज्म के निशाने पर है जिसके कारण फिल्म का ट्रेलर सबसे ज्यादा नापंसद करने वाला ट्रेलर बन गया है. लेकिन फिल्म में विलन का किरदार निभाने वाले एक्टर Makarand का मानना है कि जो असली दर्शक होंगे वो चुपचाप फिल्म देखने जाएगें. अब देखना यह है कि फिल्म को दर्शक पंसद करते है या नहीं.

 Makarand filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

क्या कहा सड़क 2 के विलन एक्टर मकरंद देशपांडे ने

फिल्म सड़क 2 का अभी ट्रेलर रिलीज हुआ है और उसके बाद ये फिल्म सबसे ज्यादा नापंसद करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म में विलन का किरदार निभाने वाले एक्टर Makarand है. जब उनसे इस फिल्म के बारे में बातचीत हुई तो उन्होंने अपने विचार मीडिया से साझा करते हुए कहा कि आपने वो पुरानी कहावत सुनी है न कि, “बदनाम हुए तो क्या नाम ना होगा” और दूसरी बात ये है कि मुझे लगता है कि ये सोशल मीडिया खरीद कर की हुई चीजें हैं क्योंकि मुझे ये असली नहीं लगता है. इस सबका ट्रेलर से कोई लेना देना नहीं है या ऐसा भी हो सकता है कि सोशल मीडिया के जो आक्रमक दर्शक है उनका काम है, वो असली दर्शक नहीं है और जो असली दर्शक होंगे वो चुपचाप फिल्म देखने जाएगें.
एक्टर Makarand ने आगे कहा कि जब तक कोई फैसला नहीं आ जाता है तब तक आप किसी को क्यों बुरा कहते. लोगों के पास खुद की स्वतंत्रता होनी चाहिए लेकिन आपकी वजह से किसी और की स्वतंत्रता खतरे में पड़ती है तो ये बात ठीक नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है आप उस पर भरोसा रखे.

फिल्म सड़क 2 नेपोटिज्म के निशाने पर

फिल्म सड़क 2, सड़क का ही दूसरा पार्ट है और इस फिल्म का 21 साल बाद एक बार फिर से महेश भट्ट ने निर्देशन किया है इसलिए उनके लिए ये फिल्म बहुत मायने रखती है. नेपोटिज्म के निशाने पर आए इस फिल्म का ट्रेलर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का पहला ट्रेलर है जिसे सबसे ज्यादा डिसलाइक मिले है। सुशांत सिहं राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर विवाद जारी है.

ये भी पढ़े, आध्यात्मिक गुरु का खुलासा-डिप्रेशन के इलाज के लिए मेरे पास Sushant को लाई थी रिया

प्रिया तोमर