सुशांत के निधन के बाद से ही लगातार स्टार किड्स को ट्रोल किया जा रहा है. इस नेपोटिज्म की उठी आंधी में ना सिर्फ स्टार किड्स बल्कि उनकी फिल्म को भी बहिष्कार की मांग की जा रही है. हाल ही में आई सड़क 2 फिल्म के ट्रेलर ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक की जाने वाली रिकॉर्ड बनाई है. सुशांत के निधन के बाद से ही दर्शक नेपोटिज्म से जुड़ी हर फिल्म को न देखने की अपील कर रहे हैं. वहीं अब इस फिल्म की नई Song रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का प्यार कम नफरत ज्यादा देखने को मिल रहा है. यह गाना भी अब तक लाइक से ज्यादा डिसलाइक की बौछारे कर चुकी है.
सॉन्ग को की जा रही है नापसंद
महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म सड़क2 का नया सॉन्ग रिलीज हो चुका है. सॉन्ग का नाम है तुम से ही. इसे यूट्यूब पर दर्शक ट्रेलर की तरह डिसलाइक करते हुए नजर आ रहे हैं. दर्शकों में नेपोटिज्म व स्टार किड्स के प्रति इतनी नाराजगी है कि कमेंट सेक्शन में भी यूजर फिल्म को सभी से ना देखने की अपील कर रहे हैं. सड़क2 फिल्म के रिलीज हुए Song को अब तक यूट्यूब पर चार लाख से ज्यादा डिसलाइक मिल गए हैं. लेकिन इन सबसे इतर बात की जाए तो दर्शकों में इतनी नाराजगी है डिसलाइक करने की इच्छा में ट्रेलर व सॉन्ग को भी अधिक देखी जा रही है.
क्या दर्शाया गया है गाने में?
तुमसे ही Song में आलिया व आदित्य राय कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस सॉन्ग की ऑडियो पहले ही रिलीज कर दी गई थी. फिल्म में दर्शाए गए गाने के माध्यम से फिल्म की कहानी की छोटी सी झलक भी देखने को मिलेगी. इस गाने के प्यारे से लिरिक्स को शब्बीर अहमद ने लिखी है. इस गाने को अंकित तिवारी और लीना बोस ने गाया है. वही कमेंट सेक्शन के जरिए अंकित तिवारी के फैंस उन्हें कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि सॉरी मुझे ना चाहते हुए भी इस गाने को डिसलाइक करना पड़ रहा है. इसकी म्यूजिक भी अंकित तिवारी ने ही कंपोज किया है. यह फिल्म 28 अगस्त को रिलीज कर दी जाएगी. सुशांत के निधन के बाद से ही नेपोटिज्म की मार हर फिल्म पर देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़े, दोहरी खुशी मना रहे हैं Saif, 50वां जन्मदिन और जल्द ही घर आएगा नन्हा मेहमान