सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े सवाल जस के तस बने हुए है. हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर उन्होंने आत्महत्या क्यों की? उनके प्रशंसक से लेकर एक्टर्स भी आत्महत्या की वजह जानने को बेचैन नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली व बीजेपी सांसद रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने दिवगंत सुशांत की मौत को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, जिससे वह काफी सुर्खियों में है. साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए एक चौंकाने वाला आरोप लगाया है.
सबूतों से छेड़छाड़ का लगाया आरोप
एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आशंका जतायी है. आशंका जताते हुए रूपा ने दावा किया है कि सुशांत का इंस्टाग्राम अकाउंट कोई और संचालित कर रहा है. वह जिन लोगों को फॉलो करते थे. उनकी संख्या में गिरावट आ रही है, जो कि टेम्परिंग ऑफ एविडेंस यानी सबूतों से छेड़छाड़ की श्रेणी में आता है. जिसके लिए रूपा गांगुली ने सीबीआई जांच की मांग की है.
रूपा (Roopa Ganguly ) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एक वीडियो पोस्ट की है.उन्होंने वीडियो में कहा है कि क्या डिलीट हो रहा है? क्या ऐड हो रहा है? किसी को नहीं पता. यह कैसे हो सकता कि उनका अकाउंट कोई और संचालित कर रहा. पुलिस या कोई और? मुझे पहले खुद यकीन नहीं हो रहा था लेकिन मैंने स्क्रीनशॉट जुगाड़ किया और खुद भी लिए. क्या सारे सबूतों के मिट जाने के बाद सीबीआई जांच होगी. सीबीआई जांच क्यों नहीं हो रही?
पीएम को किया टैग
वीडियो को पोस्ट करते हुए रूपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री को टैग किया है. उन्होंने उन लोगों से अपील की सुशांत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच करवाएं ताकि जो भी सवाल आज दबे पड़े हैं. वह सामने आए. रूपा की आशंका सुशांत के सोशल अकाउंट को लेकर साफ तौर पर है कि उनका अकाउंट कोई और ऑपरेट कर रहा. आखिर कैसे? उनका यह भी दावा है कि कोई जानबूझकर सारे सबूतों को मिटाना चाहता है, इसलिए ऐसा हो रहा है. इसमें कोई भी हो सकता है.
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का यह भी दावा है कि सुशांत ने जिस कमरे में आत्महत्या की. वहां कोई टूल या कुर्सी नहीं था. वहीं कुछ का कहना है कि दरवाजा बाहर से बंद था लेकिन चाबी खोलने वालों ने साफ तौर पर पुलिस को कहा है कि दरवाजा अंदर से बंद किया गया था.
बीते दिनों से रोजाना सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग की जा रही. सुशांत के फैंस लगातार इसकी मांग कर रहे. पुलिस अपनी जांच की प्रक्रिया जारी रखी है लेकिन अब तक इस मामले में किसी के खिलाफ कोई सबूत का अंसार नहीं दिखा है.
-रूमा सिंह
1 thought on “आखिर सुशांत का इंस्टाग्राम कौन हैंडल कर रहा, Roopa Ganguly ने की सीबीआई जांच की मांग”
Comments are closed.