बीतें 14 जून को बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कई तरह की जांच कर चुकी है और इसे आत्महत्या का मामला बता चुकी है. सुशांत के प्रशंसको ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और भारतीय एक्ट्रेस Roopa Ganguly भी सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग काफी दिनों से करती हुई नजर आ रही है. Roopa Ganguly ने अपने सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरों के ज़रिये कुछ और सवाल उठाये.
रूपा गांगुली ने किया ट्विटर में तस्वीर को सांझा
दिसंबर 2018 में हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की कुछ तस्वीरों को Roopa Ganguly ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि “सुशांत सिंह राजपूत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया था, लेकिन बाद में जब बॉलीवुड स्टार्स पीएम मोदी से मिलने गए तब सुशांत वहां मौजूद नहीं थे”. यह भी लिखा कि “सुशांत पीएम मोदी के शपथ समारोह में मौजूद थे, लेकिन वो उन तस्वीरों में नजर नहीं आ रहे जो दिसंबर 2018 से पहले या उसके आसपास ली गई थीं”.
इसके बाद Roopa Ganguly ने और भी लिखा कि “दिसंबर 2018 और जनवरी 2019 के बीच पीएम मोदी ने कितनी बार बॉलीवुड स्टार्स से मुलाकात की, क्या उन मुलाकातों में सुशांत थे? पीएम मोदी और बॉलीवुड स्टार्स के बीच इन मीटिंग्स का आयोजन कौन करवाता था? पीएम से मिलने का एक प्रोटोकॉल है. मुझे पूरा विश्वास है कि सुशांत जैसा तेज और होनहार कलाकार को इस मीटिंग से दूर नहीं रखा जाता”. नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए रूपा गांगुली ने आगे लिखा कि “हमारे पीएम हमेशा ही होनहार और तेज दिमाग वाले लोगों से मिलना पसंद करते हैं, ये उस वक्त की फोटो है जब पीएम का शपथ समारोह चल रहा था और वहां सुशांत भी मौजूद थे”. रूपा का इन सारे सवालो का अभी तक कोई जवाब नहीं आया.
बॉलीवुड स्टार्स का पीएम मोदी के साथ मुलाकात
पीएम मोदी के समारोह मीटिंग में कई कलाकार शामिल थे, जिसमे सुशांत सिंह राजपूत भी शामिल थे. फिर जनवरी में पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड स्टार्स की एक बैठक हुई थी. इस बैठक में वरुण धवन, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर जैसे और कई कलाकार शामिल थे. इन सारे कलाकारों का मोदी जी के साथ तस्वीर भी सोशल मीडिया में देखी गई थी, लेकिन सुशांत का इस बैठक में शामिल होने पर भी उनकी कोई भी तस्वीर नहीं है.
Modiji, kripaya kark sushant case me kuch kijea, chup ku hai ek mahina ho gaya. Wo suicide nahi kia uska murder hua hai. Ap sirjikel strike jaisa chupchap ek meeting kark murderers ko samne leke aie. Apk lie sab possible hai. Ek begunah ko nay dijea, uski atma ko kamskam marnek bad to shanti milegi. Uska pitaji halat pe taras khaie jo apne jawan beta khokar lash ki tarah zinda pade hai. Sir, apse binamra nibedan hai ki kuch unsuljhi ko sulajh dejie chahe wo koi bhi ho.
Thanku,