सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर तो सुशांत को लेकर चर्चाएं बनी ही हुई है. वही सुशांत के निधन पर राजनीतिक गलियारों में भी जोरों शोरों से चर्चाएं हो रही है. कई राजनीतिक नेता सुशांत को न्याय दिलाने के लिए अपना कदम भी आगे बढ़ाएं हुए हैं तो वही सुशांत को लेकर कई अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के RJD नेता ने सुशांत को लेकर बयान दिया है. उन्होंने सुशांत के राजपूत होने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह राजपूत नहीं हो सकते, क्योंकि महाराणा प्रताप के वंश से जुड़े लोग आत्महत्या नहीं करते.
नेता अरुण यादव ने सुशांत को लेकर रखी अपनी बात
सहरसा नगर विधानसभा क्षेत्र से RJD नेता अरुण यादव ने सुशांत के निधन पर अपनी राय जाहिर की है. वो सुशांत के उठाए हुए आत्महत्या के कदम से काफी निराश है. उन्होंने कहा कि हम तो कहते हैं कि सुशांत राजपूत ही नहीं था महाराणा प्रताप के वंशज कभी भी गले में रस्सी लगाकर आत्महत्या नहीं कर सकते. महाराणा प्रताप राजपूतों के शान है और हम यादव के पुरखे भी. हमें दुख है सुशांत के निधन पर लेकिन सुशांत को आत्महत्या नहीं करना चाहिए था. और वो राजपूत था उसे डटकर मुकाबला करना चाहिए था क्योंकि राजपूत कभी भी आत्महत्या नहीं करता.
कई नेताओं ने किया आलोचना
सुशांत को लेकर दिए RJD नेता के बयान पर कई राजनीतिक नेताओं ने आलोचना भी की है. सत्तारूढ़ जदयू और भाजपा ने निंदा करते हुए मांग की है कि राजद विधायक राज्य के लोगों और सुशांत के प्रशंसकों से माफी मांगें. अरुण यादव के इस टिप्पणी पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर राजद विधायक अरुण यादव के बयान से ज्यादा और कोई बयान विचित्र और शर्मनाक नहीं हो सकता. विधायक को सुशांत के प्रशंसकों और राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़े, Siddharth पिठानी का बड़ा खुलासा, सुशांत थे दिशा के मौत से परेशान