
हर जगह चल रही कोरोना वायरस की महामारी में देश की स्थिति दिन बा दिन खराब ही नजर आ रही है. देखा जाए तो कोरोना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को धीरे धीरे अपने चपेट में ले लिया है. वैसे तो अब तक बॉलीवुड से कुछ लोगों की पॉजिटिव होने की भी खबर आ चुकी है. लेकिन कोरोना से पीड़ित कई लोगों की ठीक होने की भी खबर आई है. अब इसी कड़ी में अब मशहूर रेडियो जॉकी Naved की भी कोरोना पॉजिटिव की खबर आ गई है.

नावेद हुए कोरोना पॉजिटिव
नावेद खान जो की जाने जाते है आरजे Naved के नाम से हाल ही में उन्होंने अपने कोविड-19 होने की खबर खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए सबको बताई है. उन्होंने अपने शेयर किये हुए पोस्ट में लिखा कि “मैं कोविड-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट पाया गया हु. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, मेरे पास अब तक कोई लक्षण नहीं है, और फिलहाल मैं होम क्वारंटाइन हु. मुझे विश्वास है कि मेरे दोस्तों और फॉलोअर्स का प्यार और शुभकामनाएं जल्द ही मुझे इस पर टिकने में मदद करेंगी. मैं आप सभी को अपने स्वस्त पर अपडेट करता रहूंगा”.
ये भी पढ़े, संजय दत्त की हेल्थ के कारण रुके कई प्रोजेक्ट्स , केजीएफ-चैप्टर 2 भी है इसमें शामिल
यूजर कर रहे ठीक होने की कामना
आरजे Naved के अपने कोरोना होने की जानकारी देने के बाद से ही उनके फैन्स काफी चिंतित है. नावेद के इस पोस्ट पर उनके एक फैन ने कमेंट भी करते हुए लिखा कि “हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं नावेद, आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे”. दूसरे प्रशंसक ने लिखा “जल्दी ठीक हो जाइये नावेद सर. अपना ख्याल रखिए”. Naved रेडियो मिर्ची 98. 3 एफएम के एक प्रसिद्ध आरजे ही नहीं बल्की एक मनोरंजक, टीवी के होस्ट से भी जाने जाते है. एक अच्छे आरजे होने के कारण उन्हें अब तक कुछ पुरुस्कारों से नवाजा भी जा चूका है. फिलहाल उनके इस खबर से सभी काफी निराश है और उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ कर भी रहे हैं.