सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी के तौर पर देखा जा रहा है. सीबीआई द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सुशांत को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कई सारी बातें एक मीडिया संस्थान के सामने रखी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सुशांत के पैसे पर मैं नहीं जीती थी. Riya’s interview पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने विरोध जताते हुए ट्वीट किया है और अपनी बात सामने रखी है.
श्वेता ने रिया को लेकर किया ट्वीट
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी ट्वीट में भारत सरकार से अपील करते हुए कई बातों को सामने रखा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि Riya’s interview को राष्ट्रीय मंच पर प्रसारित करने का योजना बन रहा है. अगर ऐसा होगा तो आरोपी अपने मकसद में कामयाब हो जाएगा. साथ ही मेरे भाई को न्याय दिलाने वाले 130 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर यह तमाचा होगा. भारत सरकार से यह भी अपील किया है कि यह देखने की जरूरत है कि आरोपी किस तरह पब्लिसिटी स्टंट के लिए साक्षात्कार के लिए घूम रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि जो इंटरव्यू लिया है उन्होंने ही मेरे भाई को एक औसत दर्जे का एक्टर बताया था. मैं प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि इस साक्षात्कार को बैन किया जाए.
रिया ने इंटरव्यू में रखी कई बात सामने
एक मीडिया संस्थान के द्वारा रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लिया गया. जिसमें रिया ने सुशांत व अपने रिश्ते को लेकर भी कई बातें रखी है. साथ ही भाई शोविक को लेकर भी बात की है
उन्होंने कहा है कि सुशांत के पैसे पर मैं नहीं जीती थी बल्कि हम एक कपल की तरह रहते थे. आज जो भी मेरे खिलाफ यह सब फैलाया जा रहा है वह बिल्कुल गलत है. सुशांत के निधन के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लिया गया है. इंटरव्यू के माध्यम से रिया ने सभी के सामने अपनी बात पहुंचाई है.